‘सिविल सर्विस ही क्यों ? इसी प्रश्न को सही मायने में विचार करना और तैयार करना आपको सफलता दिला सकता हैं – जाने सफलता के सभी राज डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित ऋतु प्रिया से 

UPPSC topper ritu priya की सफलता दस्ता

‘सिविल सर्विस ही क्यों ? इसी प्रश्न को सही मायने में विचार करना और तैयार करना आपको सफलता दिला सकता हैं – जाने सफलता के सभी राज डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित ऋतु प्रिया से


ऋतु प्रिया का संक्षिप परिचय

uppsc toopper ritu priya

uppsc toopper ritu priya


 

डिप्टी कलेक्टर : 2018 (19th Rank ) 

Name ऋतु प्रिया
Mother Name श्रीमती पुष्पा सिंह
Father Name

Husband Name 

श्री वीरेंद्र सिंह 

कृष्ण कुमार वर्मा

District आगरा
Strengths स्पष्ट, तर्कसंगत और संतुलित विचारधारा व्यावहारिक व अनुप्रयोगात्मक और फोकस्ड परिश्रम
Weakness सोशल मीडिया को ज्यादा समय देना
Hobbies अध्ययन-अध्यापन, नैसर्गिक अन्वेषण, पर्यटन
Qualification एमएससी. बायोटेक्नोलॉजी
Achievement UGC NET लाइफ साइंस
Attempt Number UPPCS में Second  प्रयास
Medium English 
Optional Subject  समाज कार्य
Inspiration ईश्वर की कृपा, मेरी कड़ी और सतत मेहनत। मेरे माता-पिता और मेरे पति की अति सकारात्मक सोच और भरपूर सहयोग

प्रश्न 1 : आपकी पूरी यात्रा को कैसे देखते हैं , आने वाले नए स्टूडेंट्स के लिए आपका क्या सन्देश हैं ?


UPSC में साक्षात्कार देने के बाद जब निराशा हाथ लगी, तब मैंने अपना ध्यान PCS की तरफ किया। मेरा मानना है कि बड़ी सफलता में सभी अपनों का सहयोग होता है। अपना कार्य ईश्वर को मन में रखते हुए करते रहना चाहिए, जैसा कि श्री हनुमान जी ने किया।

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा।

हृदयं राखि कोसलपुर राजा।

प्रश्न -2 : आपकी प्रारंभिक परीक्षा की रणनीति क्या रही हैं ?


  • बुनियादी पुस्तकों का गहन और संपूर्ण अध्ययन तथा बार-बार दुहराना, परीक्षा उन्मुख एक सम-सामयिक पत्रिका, टेस्ट पेपर्स का अभ्यास यहां बार-बार दुहराना विशेष कुंजी है।

प्रश्न -3 : मुख्य परीक्षा की तैयारी आपने कैसे की , क्या रणनीति रही हैं आपकी ?


  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का बारीकी से विश्लेषण, बुनियादी पुस्तकों का व्यापक अध्ययन, विशेष रूप से परीक्षोन्मुख चयनित स्टडी मैटेरियल। प्रश्नों को ध्यान में रखकर प्रॉपर फॉर्मेट (जैसे प्रस्तावना, लाभ-हानि, पक्ष-विपक्ष, तथ्य, विश्लेषण, निष्कर्ष इत्यादि……) में बहुआयामी दृष्टिकोण रखते हुए टॉपिक को तैयार करना।
  • नियमित समाचार-पत्र, संपादकीय पर विशेष फोकस देकर पढ़ना। इन सबके साथ-साथ नियमित उत्तर लेखन अभ्यास अति महत्वपूर्ण है। शब्दों के चयन और भाषा के सटीक प्रयोग और उत्तर फॉर्मेट पर विशेष ध्यान। यहां कॉन्सेप्ट एंड ओपिनियन फॉर्मेशन तथा उत्तर-लेखन विशेष कुंजी है।

प्रश्न -4 : इंटरव्यू सबसे निर्णायक भूमिका अदा करता हैं , आपने किस प्रकार से इंटरव्यू की तैयारी की ?


  • मूलभूत सूचनाओं जैसे राज्य, जिला शिक्षा,डिग्री, जॉब, विभाग, अभिरुचियां तथा इनसे संबंधित संभावित प्रश्नों के उत्तर तैयार करना। सम सामयिक घटनाओं और मुद्दों तथा उनके समाधान को पॉइंट वाइज तैयार करना।
  • किसी भी मुद्दे पर अपना विचार अपनी सोच रखते हुए तैयार करना। किसी भी पॉइंट को तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो कैसे प्रशासन तथा नेशन बिल्डिंग में सहायता करेगा या फिर आपके अंदर के प्रशासकीय गुणों को परिलक्षित करेगा।
  • सह प्रतियोगियों से डिस्कशन, अबाधित/ अविरल बोलने का प्रयास अभ्यास करना। ‘सिविल सर्विस ही क्यों’ प्रश्न को अच्छे से तैयार करना, फॉर्मल और सकारात्मक ऐटिटूड रखना, साथ ही इसमें इंटरनेट पर उपलब्ध मॉक इंटरव्यू सामग्रियों से सहायता।
  • वैकल्पिक विषय से संबंधित एक आम व्यक्ति द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी तैयार करें। साक्षात्कार के दौरान स्थिरता तथा संतुलन कुंजी है।

प्रश्न -5 : आप अपने स्टडी मटेरियल को कितना सीमित रखे थे , किन किन पुस्तकों को आपने पढ़ा था ?


प्रारंभिक परीक्षा के लिएइतिहास
  1. प्राचीन : NCERT,किरण प्रकाशन।
  2. मध्यकालीन : NCERT,किरण प्रकाशन।
  3. आधुनिक भारत : स्पेक्ट्रम +NCERT CLASS 12TH 
भूगोल
  1. भारत का भूगोल : NCERT, GC, Leong
  2. विश्व का भूगोल :  NCERT, GC, Leong
  3. All NCERT (6th to 8th) old specially for world + 11th old NCERT
  4. NEW NCERT Class 12th
पोलिटी लक्ष्मी कान्त की बुक  +इंटरनेट से सरकारी कार्यक्रम योजनाएं तथा न्यूज पेपर से नोट्स
अर्थव्यवस्थामार्केट में उपलब्ध परीक्षोपयोगी स्टडी मटेरियल।
पर्यावरण NCERT (old), शंकर आईएएस (सेलेक्टेड) वाणी प्रकाशन तथा इंटरनेट पर उपलब्ध वीडियो और स्टडी मटेरियल, The Hindu और दैनिक जागरण समाचार पत्र, संपादकीय पर स्पेशल फोकस
सामान्य विज्ञानं NCERT
सामान्य हिंदी PN पाण्डेय तथा यूथ प्रकाशन का Solve Paper 
करंट अफेयर्स न्यूज़ पेपर और इन्टरनेट 
मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन 1
  1. इतिहास: प्रारंभिक परीक्षा पाठ्य सामग्री 
  2. भूगोल : प्रारंभिक परीक्षा पाठ्य सामग्री 
  3. भारतीय समाज : इन्टरनेट और पीडीऍफ़
  4. कला एवं संस्कृति : नितिन सिघनिया 
सामान्य अध्ययन 2
  1. पोलिटी : प्रारंभिक परीक्षा पाठ्य सामग्री 
  2. गवर्नेंस : इन्टरनेट और पीडीऍफ़
  3. सामाजिक न्याय : इन्टरनेट और पीडीऍफ़
  4. अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध : इन्टरनेट और पीडीऍफ़
सामान्य अध्ययन 3
  1. अर्थव्यवस्था : प्रारंभिक परीक्षा पाठ्य सामग्री 
  2. आन्तरिक सुरक्षा : इन्टरनेट और पीडीऍफ़
  3. आपदा प्रवंधन : इन्टरनेट और पीडीऍफ़
  4. विज्ञानं और प्रोद्योगिकी : NCERT
  5. पर्यावरण : प्रारंभिक परीक्षा पाठ्य सामग्री 
सामान्य अध्ययन 4 LAXICON
कोचिंग कहाँ से लिया था  ज्ञात नहीं 
कौन -2 से You Tube channel को देखते थे ? इन्टरनेट सब्जेक्ट के अनुसार 
टेस्ट सीरीज प्रारंभिक परीक्षा के लिए  …………
टेस्ट सीरीज मुख्य परीक्षा के लिए  …………….
Mock Interview कहाँ दिये थे?   ……………
विषय के अलवा अन्य कोई पुस्तक जो आपने पढ़ा हो ?  ………………

 

प्रश्न -6 : आपके जीवन की कोई महत्वपूर्ण परिघटना , जिससे आपके जीवन में बड़ा बदलाव आया हो ?


वैसे तो यह मेरा प्रथम फोकस्ड प्रयास था, फिर भी गलत वैकल्पिक विषय का चुनाव एक भारी भूल हो सकती है। वैकल्पिक विषय का चुनाव तीन बिंदुओं में संतुलन बनाते हुए करना चाहिए:

  1. Interest
  2. Success ratio
  3. Availability of study material

वैकल्पिक विषय पर व्यापक व संपूर्ण ध्यान के साथ-साथ महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर विशेष ध्यान ।

प्रश्न -7 : इंटरव्यू में पूछे गए कुछ प्रश्न जो आपको याद हो ?


बोर्ड: RN त्रिपाठी

  • समाज कार्य वैकल्पिक विषय क्यों?
  • भारत चीन में युद्ध की कितने संभावनाएं हैं।
  • Two front war की संभावनाओं पर चर्चा कीजिए।
  • NGT के हाल ही में फैसले के बारे में
  • RO water purifier कैसे काम करता है?
  • Horse trading क्या होता है?
  • TRP क्या होता है ?
  • कोई योजना जिसमें 20 करोड़ महिलाएं लाभान्वित हुई हों।

प्रश्न -8 : उत्तर लेखन , याद करने की तकनीकी , वेहतर उत्तर कैसे लिखे , पढ़ा हुआ कैसे याद रहे या कोई अन्य तरीका जो आपने तैयारी के दौरान ईज़ात किया हो स्टूडेंट को बताना चाहे तो ?


उत्तर लेखन के मुख्य अवयव  निम्नलिखित हैं ?

  1. परिचय (Introduction):
  2. शीर्षक व भूमिका (Headings – हेडिंग्स) या बॉडी पार्ट ऑफ़ answer.
  3. निष्कर्ष (Conclusion)

एक उदाहरण से देखते हैं – 


Model Answer:1

Secularism in India and it’s need for a liberal Democracy.

Secularism is a modern idea which believes that “the public aspect of life should be free from religion”. Generally it is defined as the separation of religions and politics but at the same time giving religious freedom in the personal sphere. Indian notion of secularism has two aspects:

  1. In the negative sense, it is similar to the western notion of secularism. i.e. our legal, education, political, economic system must not be influenced by religion.
  2. In the positive sense, Indian state helps every citizen to realize their regligious freedom without any discrimination. This is known as “Sarvdharm Sambhay”.

In India, as liberal democracy, individual’s rights and freedoms are officially recognized and protected and exercise of political power is limited by the rule of law. The notion of secularism is protected by the Indian Constitution through Art. 14 (equality), Art. 15 (no discrimination in employment), Art. 25 (freedom of conscience) and other articles like 26, 28, 29, 30 etc. It also provides citizens, duty to promote secularism through Art. 51A. Secularism is indispensable to India’s future as liberal democracy because:

  1. It is multicultural, multi-religious society therefore it needs the state to be secular and not theocratic to indiscriminate the welfare of it’s citizens.
  2. In India, communal identity is very strong, sometimes leading to communal riots hence state needs to be secular to bring justice to its citizens.
  3. Appeasement politics cripples our political system, it is common during elections. votes are polled on the basis of religion, caste, community etc.
  4. Islamic fundamentalism is pushing for adherence to sharia law e.g. Indian youths joining ISIS
  5. Refugee crisis (Bangladesh, Myanmar, Afghanistan), putting pressure on communal harmony.
  6. Not so friendly neighbours Pakistan, China etc. Trying malign India’s secular image at international platforms. To takle all the above mentioned challenges and keep India as vibrant liberal democracy, various steps are taken like adding ‘secular’ word in the preamble, Abhiram Singh versus C.D. Commachen case prohibiting religious politics by declaring it as corrupt practice in RPA1951. Therefore in India, we can say that secularism allows the state to be distant from all religion so that it can intervene or abstain from interference, depending upon which of these two would better promote liberty, equality and social justice.

 What is the need of social group work in present time?

Social group work is needed by the society for various reasons, new kinds of stress to human.

For eg-

  1. Rural to urban migration
  2. Nuclear families
  3. Both partners are working professionals
  4. Increased use of technology etc. It has resulted in dehumanization of human, creating an urgent need of creative human relations.

In earlier times these needs were fulfilled by family members, extended families, village elders etc. But in modern times the size, organisation and functions have changed in the family as a primary group.

Tensions and breakdown are common. Mutual conflicts are suing family life pressing of need for social adjustment. Social group work cannot take the place of family but can surely provide some expences which was available in the family.

For eg-(i)

Listening to problems of others & providing consultation to group members.

Similarly modern life stule is leaving individuals with many less time to express their creative capability. Social group work can level such members to Showcase their potential through group activites.

Also, due to increased use of technology and automation leisure time availability has increased for many individuals. for eg- house wives. Social group work help such members to use this time constructively.

Social group work also educates the future citizens to accept social responsibility towards themselves and the society. Hence we can say that social group work is the need of the hour of modern times.

 

प्रश्न -9 : राज्य विशेष की तैयारी कैसे की आपने ?


कुछ विशेष नहीं

प्रश्न -10 : माइंड मैप और फ्लो चार्ट का प्रयोग आपने अपने उत्तर लेखन में किया था ?


बहुत अधिक नहीं किया

 



नोट : उपरोक्त परिचर्चा सफल व्यक्ति के साथ बैठ कर नहीं की गई हैं , इन्टरनेट पर ज्ञात सभी स्त्रोतों और मैगज़ीन में प्रकशित उनके इंटरव्यू तथा यू टुब पर दिए गए उनके इंटरव्यू के आधार पर इसको एक परिचर्चा का रूप दिया गया हैं –
अतः आगर किसी मुद्दे पर सफल अभ्यर्थी को कोई कमी या असुविधा दिखे तो कृपया 9582225699 पर हमें सूचित करें , हम उसमे तुरंत परिवर्तन करेगे यह एक परिचर्चा हैं और स्टूडेंट के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है , तो कॉपी राईट के लिए संकलनकर्ता जिम्मेदारी नहीं होगा , परन्तु मानवीय तथ्यों के आधार पर जिन स्त्रोतों का पढ़ या देख कर इसको बना रहा हूँ  , उनका वर्णन नीचे दिया जा रहा हैं और उनका धन्यवाद भी प्रेषित करंता हूँ-स्त्रोत –

  1. घटना चक्र अर्पण पंचम संस्करण 

धन्यवाद लेख 

उपरोक्त समस्त जानकारी का आधार दिए गए सोर्सेज हैं , अतः इसके लिए मै आपका  धन्यवाद करना हूँ , और आपके फैन क्लब की तरह इस लेख को सार्वजानिक करने का अधिकार मागता हूँ

 जाने अन्य topper के बारे में 

  1. Arun Kumar : Click Here to Know the Journey  
  2. Gopal Sharma – click here to know the journey