
Latest Current Affairs in Hindi, November 23, 2021
In this segment we will provide a comprehensive latest Current Affairs in Hindi. Our current affairs is one of the best Best Daily Current Affairs made for the upcoming exam of 2020-2021 for line UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC and other competition exams.
Latest Current Affairs Hindi, November 23, 2021
आज के हमारे इस दैनिक Latest Current Affairs in Hindi, November 23, 2021 कार्यक्रम में निम्नलिखित करंट इवेंट्स पर चर्चा होगी , जोकि आपकी परीक्षा के लिय अति उपयोगी होगी । आज के विषयवस्तु में शामिल मुद्दे इस प्रकार हैं –
1️⃣ ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2021’
2️⃣ ‘टेनिस टूर्नामेंट वियना ओपन (Vienna Tennis Open) 2021’
3️⃣ ‘IPF स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स (smart policing index) 2021’
4️⃣ त्रिपक्षीय नौसेना अभ्यास ‘SITMEX-21 (सिटमैक्स-21)’
5️⃣ ‘ट्राइफेड (आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड-TRIFED)
6️⃣ रूस ने किया हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘जिरकोन‘ का सफल परीक्षण
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2021’
सन्दर्भ :
केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश का शहर इंदौर को लगातार 5वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। सूरत (गुजरात) को दूसरा स्थान मिला है। राष्ट्रपति ने विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) को तीसरा सबसे स्वच्छ शहर होने के लिए सम्मानित किया।
अन्य महवपूर्ण तथ्य
👉 केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में वाराणसी को सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में पहला स्थान मिला है।
👉 केंद्र सरकार द्वारा घोषित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को देश का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया।
👉 आवास शहरी विकास मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण में 28 दिनों में 4,320 शहरों में 2 करोड़ लोगों की राय ली गई ।
👉 सर्वेक्षण में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को देश में स्वच्छ राज्यों में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ जहां 100 से अधिक शहरी स्थानीय निकाय हैं ।
👉 100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में झारखंड को पहला स्थान मिला और इसके बाद हरियाणा और गोवा को स्थान प्राप्त हुआ ।
👉 एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में शीर्ष 10 स्वच्छ शहरों में इंदौर, सूरत, विजयवाड़ा, नवी मुम्बई, नयी दिल्ली, अंबिकापुर, तिरूपति, पुणे, नोएडा और उज्जैन शामिल हैं ।
👉 इस श्रेणी में 25 शहरों की सूची में लखनऊ को निचला स्थान प्राप्त हुआ ।
👉 इसी प्रकार से, 1-3 लाख आबादी वाले छोटे स्वच्छ शहरों की श्रेणी में नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद को प्रथम स्थान मिला ।
👉 वहीं, 3-10 लाख आबादी की श्रेणी में नोएड देश में ‘स्वच्छ मध्यम शहर’ के रूप सामने आया जबकि नवी मुम्बई ने ‘सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज’ पुरस्कार प्राप्त किया ।
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
‘टेनिस टूर्नामेंट वियना ओपन (Vienna Tennis Open) 2021’
सन्दर्भ
जर्मन पेशेवर टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर “साशा” ज्वेरेव ने संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को हराकर “वियना ओपन 2021” में सीजन का पांचवां एटीपी खिताब (2021) और कुल मिलाकर 18वां खिताब जीता है.
वर्तमान में, एलेक्जेंडर ज्वेरेव एटीपी विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है.
वियना ओपन
👉 वियना ओपन जिसे Erste Bank Open भी कहा जाता है, यह एक पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट है, जो इनडोर हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है।
👉 इस आयोजन को स्टैडथल ओपन के रूप में भी जाना जाता था
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
पूरे विश्व में टेनिस खेल को ATP रेगुलेट करता है.
Association of Tennis Professionals
👉 स्थापना – सितंबर 1972
👉 मुख्यालय – लंदन (UK)
👉 अध्यक्ष – एंड्रिया गाऊडेंजि
👉 लॉन टेनिस से सम्बंधित कप और ट्रॉफी – आस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, अमेरिकी ओपन, विम्बलडन, चेन्नई ओपन, डेविस कप, हॉपमैन कप, ग्रैंड स्लैम कप
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
‘IPF स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स (smart policing index) 2021’
सन्दर्भ
भारतीय पुलिस फाउंडेशन (Indian Police Foundation – IPF) द्वारा जारी 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) ने ‘आईपीएफ स्मार्ट पुलिसिंग (IPF Smart Policing)’ इंडेक्स 2021 में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
क्या हैं आईपीएफ स्मार्ट पुलिसिंग सर्वेक्षण 2021 ?
यह विचार 2014 में गुवाहाटी में आयोजित राज्य और केंद्रीय पुलिस संगठनों के डीजीपी के सम्मेलन की गई थी और तहत भारतीय पुलिस को सख्त और संवेदनशील, आधुनिक और मोबाइल, सतर्क और जवाबदेह, विश्वसनीय और उत्तरदायी, तकनीकी-प्रेमी और प्रशिक्षित करने के लिए प्रणालीगत परिवर्तनों की परिकल्पना की थी।
आईपीएफ स्मार्ट पुलिसिंग का उद्देश्य?
👉 आईपीएफ सर्वेक्षण का उद्देश्य स्मार्ट पुलिसिंग पहल के प्रभाव के बारे में नागरिकों की धारणाओं के बारे में जानकारी एकत्र करना और भारत में पुलिस की गुणवत्ता और पुलिस में जनता के विश्वास के स्तर के बारे में जनता की धारणाओं का आकलन करना था।
👉 इस सर्वेक्षण में आईआईटी-कानपुर (IIT-Kanpur) और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (Tata Institute of Social Sciences – TISS) सहित प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ इस सर्वेक्षण में शामिल थे।
क्या हैं रैंकिंग का आधार ?
👉 आंध्र प्रदेश ने 10 में से 8.11 के समग्र स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया है।
👉 तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) 8.10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि असम पुलिस (Assam Police) ने 7.89 की समग्र रेटिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
👉 5.81 के स्कोर के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) 28वें स्थान पर और बिहार (Bihar) 5.74 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर काबिज है।
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
त्रिपक्षीय नौसेना अभ्यास ‘SITMEX-21 (सिटमैक्स-21)’
सन्दर्भ
SITMEX-21 नामक त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास का तीसरा संस्करण अंडमान सागर में भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के बीच 15 से 16 नवंबर 2021 के मध्य आयोजित किया गया था । इसमें भारतीय नौसेना का स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट आईएनएस कर्मुक ने भी भाग लिया था
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
👉 भारतीय नौसेना, रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी और रॉयल थाई नेवी के बीच आपसी अंतर-संचालन को बढ़ाने और सर्वोत्तम प्रथाओं को आत्मसात करने के उद्देश्य से समुद्री अभ्यास ‘सिटमेक्स’ 2019 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है.
👉 इस कार्यक्रम की मेजबानी अंडमान सागर में रॉयल थाई नेवी (Royal Thai Navy – RTN) द्वारा की जा रही है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में समग्र समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में भाग लेने वाली नौसेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ाना है।
SITMEX के बारे में:
तीनो देशो की नौसेना के बीच आपसी अंतर-संचालन को बढ़ाने और सर्वोत्तम प्रथाओं को आत्मसात करने के उद्देश्य से 2019 से सालाना SITMEX का आयोजन किया जा रहा है।
SITMEX के पहले संस्करण की मेजबानी भारत ने सितंबर 2019 में पोर्ट ब्लेयर के बाहर की थी।
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
‘ट्राइफेड (आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड-TRIFED)
सन्दर्भ
ओलंपिक पदक विजेता, मुक्केबाज और पद्म विभूषण प्राप्त करने वाली एमसी मैरी कॉम को ट्राइफेड आदि महोत्सव का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है.
उद्देश्य
👉 ट्राइफेड का प्रमुख उद्देश्य जनजातीय उत्पादों, जैसे- धातु कला, जनजातीय टेक्सटाइल, कुम्हारी, जनजातीय पेंटिंग, जिन पर जनजातीय लोग अपनी आय के एक बड़े भाग हेतु बहुत अधिक निर्भर हैं, के विपणन विकास द्वारा देश में जनजातीय लोगों का सामाजिक-आर्थिक विकास करना है।
👉 ट्राइफेड जनजातियों को अपने उत्पाद बेचने में एक समन्वयक और सेवाप्रदाता के रूप में कार्य करता है।
👉 ट्राइफेड का उद्देश्य है जनजातीय लोगों को जानकारी, उपकरण और सूचनाओं से सशक्त करना ताकि वे अपने कार्यों को अधिक क्रमबद्ध और वैज्ञानिक तरीके से कर सकें।
👉 इसमें जागरूकता, स्वयं सहायता समूहों की रचना और कोई खास कार्यकलाप करने के लिये प्रशिक्षण देकर जनजातीय लोगों का क्षमता निर्माण भी शामिल है।
कार्य
यह मुख्यतः दो कार्यों का दायित्व लेता है अर्थात लघु वनोत्पाद विकास और खुदरा विपणन और विकास।
लघु वनोत्पाद (MFP) विकास
👉 जनजातीय लोगों की आजीविका का एक महत्त्वपूर्ण स्रोत है गैर-काष्ठ वनोत्पाद जिसे सामान्यतः लघु वनोत्पाद कहा जाता है। इसमें पौधीय मूल के सभी गैर-काष्ठ उत्पाद शामिल हैं जैसे बांस, बेंत, चारा, पत्तियाँ, गम, वेक्स, डाई, रेज़िन और कई प्रकार के खाद्य जैसे मेवे, जंगली फल, शहद, लाख, रेशम आदि हैं।
👉 ये लघु वनोत्पाद जंगलों में या जंगलों के नजदीक रहने वाले लोगों को जीविका और नकद आय दोनों उपलब्ध कराते हैं। ये उनके खाद्य, फल, दवा और अन्य उपभोग वस्तुओं का एक बड़ा भाग हैं और विक्री से उन्हें नकद आय भी प्रदान करते हैं।
खुदरा विपणन और विकास
👉 ट्राइफेड का लक्ष्य है, जनजातीय लोगों के लिये एक संधारणीय बाजार का सृजन और व्यावसायिक अवसर पैदा कर जनजातीय लोगों की आजीविका में सुधार।
👉 इसमें शामिल है जनजातीय उत्पादों के विपणन के लिये संवहनीय आधार पर विपणन संभावनाओं की खोज, ब्रांड सृजित करना और अन्य आवश्यक सेवायें प्रदान करना।
👉 देशभर में इसके 13 क्षेत्रीय कार्यालयों का संजाल है जो अपने खुदरा विपणन नेटवर्क ट्राइब्स इंडिया आउटलेट्स के माध्यम से विपणन हेतु जनजातीय उत्पादों की पहचान करने और उन्हें मंगाने का कार्य करता है।
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
रूस ने किया हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘जिरकोन‘ का सफल परीक्षण
सन्दर्भ
रूसी नौसेना ने फ्रिगेट – एडमिरल गोर्शकोव युद्धपोत से ‘जिरकोन (Zircon)’ हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल (Hypersonic Cruise Missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जिसने रूसी आर्कटिक जल (Russian Arctic waters) में रखे परीक्षण लक्ष्य को सही ढंग से मारा।
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
रूस ने ‘नुडोल (Nudol)’ नामक एंटी-सैटेलाइट (Anti-Satellite – ASAT) मिसाइल का उपयोग करके कम-पृथ्वी की कक्षा में अपने स्वयं के उपग्रह को नष्ट कर दिया, जिसके कारण अंतरिक्ष मलबे का एक बादल बन गया जो संभावित रूप से अन्य परिक्रमा करने वाले उपग्रहों और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station – ISS) को नष्ट कर सकता है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे :
👉 रूस की राजधानी: मास्को;
👉 रूस मुद्रा: रूबल;
👉 रूस के राष्ट्रपति: व्लादिमीर पुतिन।
✔ 🔑 अन्य जानकरी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 🔑 ✔
- Daily Current Affairs (Hindi) ◀
- Daily Quiz (Hindi)◀
- Economic News◀
- Editorial◀
- Editorial Analysis◀
- State News◀
- Strategy◀
- Syllabus◀
- Test Series◀
- Tgt Pgt◀
- The Hindu◀
- Uncategorized◀
- Uppcs Topper Interview◀
- Upsc Topper 2021◀
- हिंदी व्याकरण◀
Daily Quiz