
tatsam tadbhav shabd hindi
शब्द-भेद, तत्सम-तद्भव (tatsam tadbhav shabd hind )
शब्द-भेद
शब्द : भाषा की न्यूनतम इकाई वाक्य है और वाक्य की न्यूनतम इकाई शब्द है।
डॉ- भोलानाथ तिवारी के अनुसार –‘‘शब्द अर्थ के स्तर पर भाषा की लघुतक स्वातंत्र इकाई है।’’
हिन्दी के शब्दों का वर्गीकरण चार आधारों पर किया जाता है-
1. उत्पत्ति्/ स्रोत/ इतिहास के आधार पर
2. व्युत्पत्ति/ रचना/ बनावट के आधार पर
3. रूप/ प्रयोग/ व्याकरणिक विवेचन के आधार पर अर्थ के आधार पर
4. अर्थ के आधार पर
1. स्रोत या इतिहास के आधार पर शब्द चार प्रकार के होते है।
तत्सम शब्द- हिन्दी में जो शब्द संस्कृत से ज्यों के त्यों ग्रहण कर लिए गए हैं तथा जिनमें कोई धवनि परिवर्तन नहीं हुआ है, तत्सम शब्द कहलाते है।
(I) तत्सम (तत + सम) शब्द का अर्थ है– उसके समान अर्थात संस्कृत के समान। जैसे-राजा, बालक, अग्नि, वायु, धोनु, हरि, कपि, पत्र, सूर्य आदि।
(II) तद्भव शब्द— हिन्दी में प्रयुक्त वह शब्दावली जो अनेक धवनि परिवर्तनों से गुजरती हुई हिन्दी में आई है, तद्भव शब्दावली कहलाती है।
तदभव (तत + भव) शब्द का अर्थ है– उससे होना अर्थात् संस्कृत शब्दों से विकृत होकर बने शब्द।
जैसे—
संस्कृत शब्द तद्भव शब्द
अग्नि आग
उष्ट्र ऊँट
घोटक घोड़ा
कपोत कबूतर
लौह लोहा
कुम्भकार कुम्हार
(III) देशज/देशी शब्द – धवन्यात्मक अनुकरण पर गढे़ हुए वे शब्द जिनकी व्युत्पत्ति् किसी तत्सम शब्द से नहीं होती, इस वर्ग में आते हैं।
देशज (देश + ज) शब्द का अर्थ है– ‘विदेश में जन्मा’ अतः अन्य देश की भाषाा से आए हुए शब्द।
(IV) विदेशज/विदेशी शब्द – दूसरी भाषाओं से आये हुए शब्द विदेशी शब्द कहे जाते हैं। हिन्दी में विदेशी शब्द मुख्यतया दो प्रकार के हैं- मुस्लिम शासन के प्रभाव से आए हुए अरबी-फ़ारसी शब्द तथा ब्रिटिश शासन के प्रभाव से आए हुए अंग्रेजी शब्द।
विदेशज (विदेश+ज) शब्द का अर्थ है।-‘विदेश में जन्मा’ अतः अन्य देश की भाषा से आए हुए शब्द।
हिन्दी भाषा में लगभग 2,500 अरबी शब्द, 3,500 फ़ारसी शब्द और 3,000 अग्रेंजी शब्द प्रयुक्त हो रहे हैं।
विदेशज शब्दों में से कुछ को ज्यों-का-त्यों अपना लिया गया है। जैसे- (आर्डर, कम्पनी, कैम्प, क्रिकेट इत्यादि) और कुछ को हिन्दकरण कर के अपनाया गया है। जैसे- (ऑफ़ीसर झ अफ़सर, लैनटर्न झ लालटेन, हॉस्पिटल झ अस्पताल, कैप्टेन झ कप्तान इत्यादि)
(अ) अरबी शब्द- अखबार, अजीब, अजब, अदालत, अक्ल, अमीर, अल्लाह, असर, आदत, आखिर, आदमी, इशारा, इनाम, इजलास, इज्जत, इलाज, ईमान, उम्र, एहसान, औरत, औसत, कसूर, कसरत, कब, कमाल, कर्ज, कानून, किस्मत, किताब, कीमत, कुर्सी, खबर, खत, ख्याल, खराब, खिदमत, जनाब, जलसा, जवाब, जहाज, जालिम, जुलूस, तहसील, तरक्की, तकदीर, तबादला, तमीज, दिमाग, दुकान, दुनिया, नशा, नतीजा, नहर, नकल, फ़कीर, फ़ायदा, फि़क्र, फ़ैसला, बहस, बाकी, बुनियाद, मदद, मजबूर, मजहब, मतलब, मशहूर, मुहावरा, मुल्ला, मुकदमा, मुश्किल, मुसाफि़र, मौसम, मौलवी, यतीम, राय, लिफ़ाफ़ा, वारिस, शराब, हक, हकीम, हलवाई, हज़म, हाजिर, हिम्मत, हुक्म, हैजा, हौसला इत्यादि।
(ब) फ़ारसी शब्द – अदा, अगर, आमदनी, आईना, आवाज, आफ़त, आसमान, आबरू, आतिशबाजी, आराम, आवारा, उम्मीद, उस्ताद, कमीना, कारीगर, किशमिश, कुश्ती, कूचा, खाक, खामोश, खुश, खुद, खुदा, खुराक, गरम, गज, गवाह, गर्द, गिरफ्तार, गिर्द, गिरह, गुलाब, चश्मा, चादर, चालाक, चेहरा, जहर, जलेबी, जागीर, जादू, जिगर, जिन्दगी, जुरमाना, जोश, जोर, तबाह, तमाशा, तनख़ाह, ताजा, तेज, दफ्तर, दरबार, दलाल, दवा, दंगल, दिल, दिलेर, दीवार, दुकान, नापसंद, नापाक, परदा, परहेज, पाजामा, पाजी, पुल, पेश, पैदा, बफ़ीर्, बारिश, बुखार, बेकार, बेरहम, मजदूर, मज़ा, मकान, मोरचा, याद, यार, रंग, राह, लगाम, लेकिन, वापिस, शादी, सरदार, सरकार, साल, साहब, सितार, सूद, सौदागर, हफ्ता, हज़ार इत्यादि।
(स) तुर्की शब्द – उर्दू, उजबक, कलग़ी, काबू, कुली, कुती, कुर्क, कुमुक, कूच, कैंची, खंजर, खच्चर, ग़लीचा, गनीमत, चकमक, चम्चच, चिक, चेचक, चोगा, तमगा, तमंचा, तमाशा, तोप, तोपची, नागा, बहादुर, बारूद, बावर्ची, बीवी, बेगम, मुगल, मुचलका, लाश, सराय, सौगात, सुराग इत्यादि।
(द) अंग्रेजी शब्द – अस्पताल, अफ़सर, अपील, ऑपरेशन, ऑफि़स, कमेटी, कलक्टर, कप, कापी, कमिशन, कॉलेज, कंपाउडर, कॉलरा, कालर, कार, क्लर्क, केक, कैंसर, कोट, गार्ड, गैस, गिलास, चाकलेट, जम्पर, जज, जग, जेली, जैम, ट्रेन, टैक्स, टिकट, टाई, टॉफ़ी, टोस्ट, डॉक्टर, डिप्टी, डिप्थीरिया, नर्स, पेंसिल, पेपर, पेन, प्रेस, पिन, प्लेग, पेन्शन, पैंट, पास, प्लेट, पुलिस, पार्सल, पाउडर, बस, बुश्शर्ट, बूट, ब्लाइज, बैटरी, ब्रेक, बटन, बम्स, बिस्कुट, मजिस्ट्रेट, मलेरिया, माचिस, मोटर, मनी आर्डर, यूनियन, रेल, रजिस्टर, रेडियों, राशन, लाइब्रेरी, लैम्प, लारी, लाइन, वोट, वार्ड, स्टील, स्कूटर, साइकिल, स्कूल, हार्निया, हैट, इत्यादि।
(य) पश्तो शब्द – अटकल, अखरोट, कलूटा, खचड़ा, खर्राटा, गटागर, गुलगपाड़ा, गड़बड=, गुण्डा, चख-चख, टसमस, डेरा, तड़ाक, तहस-नहस, पटाखा, पठान, बाड़, भड़ास, मटरगश्ती इत्यादि।
(र) पुर्तगाली शब्द – अनन्नास, अलमारी, आलपिन, आया, इस्त्री, इस्पात, कमीज, कमरा, कर्नल, काज़, काफ़ी, काजू, गमला, गोभी, गोदान, चाबी, तौलिया, नीलाम, पादरी, फ़ीता, बाल्टी, बोतल, मिस्त्री, संतरा, इत्यादि।
(ल) फ्रैंच शब्द – अंग्रेज, कारतूस, कफ़्र्यू, कूपन, पिकनिक, फ्रांसीसी, बिगुल, मादाम, मेयर, मीनू, लेम्प, सूप, इत्यादि।
(व) चीनी शब्द – चाय, चीकू, लीची, इत्यादि।
(श) जापानी शब्द –रिक्शा, सायोनारा, इत्यादि।
(ष) रूसी शब्द – रूबल, जार, वोदका, सोवियत, स्पूतनिक, इत्यादि।
(स) डच शब्द – तुरुप (ताश में)।
2.रचना या बनावट के आधाार पर शब्द तीन प्रकार के होते हैं–
(I)रूढ़ शब्द – जिन शब्दों के सार्थक खण्ड न हो सके और जो अन्य शब्दों के मेल से न बने हों उन्हें रूढ़ शब्द कहते हैं।
जैसे— घर शब्द का यदि हम खण्ड करेंगे तो (घ + र) ये निरर्थक खण्ड है। अतः ‘घर’ शब्द रूढ़ शब्द है। अन्य उदाहरण — पैर, रात, हाथ, दिन, मुँह, घोड़ा आदि।
(II) यौगिक शब्द – यौगिक का अर्थ है- मेल से बना हुआ। जो शब्द दो या दो से अधिाक शब्दों से मिलकर बनता है, उसे यौगिक शब्द कहते है। इसके दोनों खण्ड सार्थक होते हैं। जैसे= राजपुत्र (राज + पुत्र)। अतः ‘राजपुत्र’ शब्द यौगिक शब्द है। अन्य उदाहरण = जन्मभूमि, पाठशाला, स्वामिभक्त, विद्यालय, विज्ञान, सामाजिक आदि यौगिक शब्दों की रचना के तीन प्रकार हैµ उपसर्ग से, प्रत्यय से और समास से है।
(III) योगरूढ़ शब्द – वे शब्द जो यौगिक तो होते हैं, परन्तु जिनका अर्थ रूढ़ (विशेष अर्थ) हो जाता है, योगरूढ़ शब्द कहलाते हैं। योगरूढ़ शब्द सामान्य या साधारण अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ बताता है। जैसे- पंकज– पंक में जनमा (साधारण अर्थ) कमल (विशेष अर्थ) अतः पंकज योगरूढ़ शब्द है। अन्य उदाहरण – दशानन, लम्बोदर, पीताम्बर, जलज, नीलकंठ, गिरधारी, आदि। बहुव्रीहि समास के सभी उदारहण योगरूढ़ शब्द की रचना करते है।
3. /प्रयोग के आधाार पर शब्द दो प्रकार के होते हैं—
(I) विकारी शब्द– जिन शब्दों में लिंग, बचन, कारक, या काल के कारण विकार होते हैं उन्हें ‘विकारी शब्द’ कहते हैं।
विकार से शब्दों के रूप में परिवर्तन ही जाता है। हिन्दी में चार विकारी शब्द हैं-
1. संज्ञाः घोड़ा – घोड़ी, घोड़े, घोड़ियाँ, घोड़ों, घोडियों
2. सर्वनामः मैं – मुझ, मुझे, मुझी, मेरा, मेरी, मेरे।
👉 हम – हमें, हमी, हमारा, हमारी, हमारे।
👉वह – उस, उसने, उसे, उसी, उन।
👉वे – उन्हें, उन्हीं।
3. विशेषणः
👉अच्छा, अच्छी, अच्छे
👉नया, नयी, नये
👉पहला, पहली, पहले।
4. क्रियाः
👉पढ़ता, पढ़ती, पढ़ते
👉पढ़ा, पढ़ी, पढ़
👉पढूँगा, पढूँगी, पढ़ेगे
👉पढूँ, पढ़ो, पढ़े
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण,क्रिया शब्द विकारी शब्द है।
2. अविकारी शब्द – जिन शब्दों का प्रयोग मूल रूप में होता है और लिंग वचन व कारक के आधाार पर उनमें कोई परिवर्तन नहीं होता अर्थात जो शब्द हमेशा एक से रहते है, वे अविकारी शब्द कहलाते है। अविकारी को ही ‘अव्यय’ कहते हैं। अव्यय शब्द चार प्रकार के होते हैं-
1. क्रिया विशेषण अव्यय – अब, जब, यहाँ, वहाँ, भीतर, बाहर, नीचे, क्यों, कैसे, इधार, उधार, आज, कल, परसों।
2. संबंधाबोधाक अव्यय – के भीतर, के बाहर, के नीचे, के सामने, की ओर, से आगे, से पीछे, में, से, पर।
3. समुच्चयबोधाक अव्यय – और, तथा, किंतु परंतु अथवा इसलिए, या, तो, यदि, क्यों कि।
4. विस्मयादिबोधाक अव्यय – या! अरे!, अहा!, अहो!, हा! हाय!, रे!, अरे! वाहं! राम!, राम राम!, या खुदा!
इस प्रकार विकारी और अविकारी मिलाकर शब्द आठ प्रकार के होते हैं।
4. अर्थ के आधार पर शब्द चार प्रकार के होते हैं-
(I) समानार्थक शब्द – हिन्दी भाषा में अनेक शब्दों के अर्थ समानार्थक होते हैं, उन्हें समानार्थी या पयार्यवाची शब्द कहते हैं। जैसे-
दिन – अहन, दिवा, दिवस, वार ।
सूर्य – दिनकर, दिवाकर, भानु, भास्कर।
सुंदर – अभिराम, चारू, मनोरम, मनोहर।
उद्यान – फ़ुलवारी, कुज, वाटिका, बगीचा।
(II) एकार्थक शब्द – जिन शब्दों का केवल एक ही अर्थ होता है एकार्थी शब्द कहलाते हैं। व्यक्तिवाचक संज्ञा के शब्द इसी प्रकार के शब्द हैं। जैसे – गंगा, पटना, राधा, फ़रवरी, इंग्लैण्ड आदि ।
(III) अनेकार्थक शब्द – एक से अधिाक अर्थ जिन शब्दों के होते है अनेकार्थी शब्द कहलाते हैं। जैसे –
आम – व्यापक, साधाारण, सामान्य, कच्चा, न पका हुआ एक फ़ल आम।
गुरू – श्रेष्ठ, पूज्य, शिक्षक, भारी, महत्, कठिन दुष्पाच्य।
पक्ष – बगल, दायाँ या बायाँ भाग, तरफ़, पंद्रह दिनों का समूह
हार – पराजय, असफ़लता, माला।
(IV) विपरीतार्थक शब्द – उलटा अर्थ देने वाले शब्द को विपरीतार्थक या विलोम शब्द कहते हैं। जैसे –
शब्द विलोम शब्द
अज्ञ विज्ञ
अस्त उदय
लघु दीर्घ
लघु दीर्घ
तत्सम – तद्भव रूपान्तरण
(अ, आ, इ, ई ——)
‘अ’
तत्सम तद्भव
अर्क आक
अक्षर अच्छर
अक्लिका इमली
आम्र आम
अष्ट आठ
अद्य आज
अगम्य अगम
अट्टालिका अटारी
अंगुलि अंगुरी
अंगुष्ठ अंगूठा
अंगरक्षक अंगरख
अग्नि आग
अन्धाकार अंधोरा
अश्रु आंसू
आ
तत्सम तद्भव
आश्चर्य अचरज
आशा आस
आषाढ़ असाढ़
आखेट अहेर
आदित्यवार इतवार
आप्प्रय आसरा
आलुक आलू
इ
तत्सम तद्भव
इष्टिका ईंट
उष्ट्र ऊंट
उच्च ऊँचा
उपालम्भ उलाहना
उलूखन ओखली
उद्रर्तन उबटन
ऊर्ण ऊन
उलूक उल्लूउत्साह
उज्जवल उजला
उपवास उपास
उपाख्यान उपखान
ए
तत्सम तद्भव
एकादश ग्यारह
ऐक्य एका
औदक ओदा
एला इलायची
ओष्ठ होंठ
(क वर्ग)
तत्सम तद्भव तत्सम तद्भव
कपोत कबूतर कटु कड़वा
कंटक कांटा कर्पूर कपूर
कपाट किवाड़ काष्ठ काठ
काक काग कंकण कंगन
कापसि कपास कर्ण कान
कोटि करोड़ कोकिल कोयल
कदली केला कृषक किसान
कैवर्त केवट केशरी केहरी
कर्म काम कटुक कडुआ
कुम्भकार कुम्हार कत्तर्न कतरन
कुटुम्ब कुटुम कच्चपूरिका कचौड़ी
कूप कुआँ कास खाँसी
कज्जल काजल कषपट्टिका कसौटी
कुक्षि कोख क्लेश कलेश
काक कौआ कोण कोना
कंडुर करेला कथावत कहावत
कुचिका कूची कन्दुक गेंद
कल्लोल कलोल कुष्ठ कोढ़
कुपुत्र कपूत कत्तर्व्य करतब
कर्पटक कपड़ा कटाक कड़ाह
क्षेत्र खेत क्षार खार
क्षण छन क्षति छति
क्षीण छीन क्षत्रिय खत्री
क्षुर खुर क्षीर खीर
क्षुरप्र खुरपा खट्वा खाट
गड्डलिका गड़रिया गर्गर गागर
गौर गोरा ग्रन्थि गांठ
गर्दभ गधा गो गाय
गर्भिण गाभिन गैरिक गेरूआ
गोधाम गेहूँ गुहा गफ़ुा
ग्राम गाँव गोमय गोबर
गायक गवैया गुटिका गुड़िया
गम्भीर गहरा गोपाल ग्वाल
गृहिणी घरनी गुण गुन
गृह घर गोस्वामी गुसाई
घटिका घड़ी घोटक घोड़ा
घृत घी घृणा घिन
च वर्ग
तत्सम तद्भव तत्सम तद्भव
चंचु चोंच चैत्र चैत
चन्द्र चंदा चित्रकार चितेरा
चतुष्पदी चौपाई चूर्ण चूरन
चर्मकार चमार चक्रवाक चकवा
चणक चना चन्द्रिका चांदनी
चतुर्थ चौथा चतुष्कोण चौकोर
चैत्र चैत चित्रक चीता
चर्म चमड़ा चतुष्क चौक
चतुदर्श चौदह चर्वण चबाना
चतुर्दिक चहुँओर चछ चख
छिद्र छेद छत्र छाता
छाँह छाया छेदनम छेनी
जिह्ना जीभ ज्येष्ठ जेठ
ज्योति जोत जंघा जाँघ
जामाता जमाई जंभ जबड़ा
जगत् जग जाड्य जाड़ा
जीर्ण जीस जम्बुल जामुन
जन्यवास जनवास जन्म जनम
ट वर्ग
तत्सम तद्भव तत्सम तद्भव
टंक टाका टंग टाँगा
टंकशाला टकसाल टिक डिग
टिट्टिभ टिटिहरी ठक्कुर ठाकुर
डाकिनी डायन डोरक डोरा
डिब डिब्बा ढक्का ढकना
ढुंढन ढूंढ़ना
त वर्ग
तत्सम तद्भव तत्सम तद्भव
ताम्र तांबा तिक्त तीता
तैल तेल तीक्ष्ण तीखा
सूर्य तुरही तुन्द तोंद
तृण तिनका तिलक टीका
तुच्छ टुच्चा तुंड ठुड्डी
तप्त तपना ताम्बूल पान
ताम्बूलिक तमोली तीर्थ तीरथ
तालक ताला तपस्वी तपसी
त्वरित तुरन्त त्योदश तेरह
त्रिकाष्ठ टिकठी त्रेटक टोटका
त्रुट टूट थुत्कार थुथकार
थुवर्ण थूरना दन्तधावन दातौन
द्विप्रहर दोपहर दुग्धा दूधा
दधिा दही दूर्वा दूब
दौहित्र धोवता दक्षिण दाहिना
दंत दांत दीपक दीया
दंड डंडा द्रष्टा डाढ़
द्रम्म दाम दृष्टि दीठि
द्रोण दोना द्रक द्रग
द्वौ दो दाह डाह
द्वादश बारह दंश डंक
द्विगुण दूना द्विवेदी दुबे
दोलिका डोली दोरक डोरा
धात्री धाय धारित्री धारती
धौर्य धीरज धार्तूर धातूरा
धूतम जुआ धूली धूरी
धाम्र धाआँ धान्य धान
धौत्र धोती धाष्टता ढिठाई
धातकारिक जुआरी धानश्रेष्ठि धान्नसेठ
नासिका नाक निव्य नित
निद्रा नींद नव्य नया
निष्ठुर निठुर नकुल नेवला
नापित नाई निम्ब नीम
निम्बुक नीबू नग्न नंगा
नक्षत्र नखत निर्झर झरना
नारिकेल नारियल नयन नैन
नस्य नस नप्ता नाती
प वर्ग
तत्सम तद्भव तत्सम तद्भव
प्रस्तर पत्थर पत्र पत्त
प्रहर पहर पारद पारा
परीक्षा परख पिंजर पिंजड़ा
पुच्छ पूंछ पाषाण पाहन
पंक्ति पंगत पक्ष पंख पाख
पुष्प पुहुप पौत्र पोता
पौष पूस पृष्ठ पीठ
परश्व परसों प्रिय पिय, पिया
पक्व पका पक्ष पाख
परीक्षा परख प×जर पिंजरा
पक्षी पंछी पण्डित पाँडे
पित्त्ल पीतल पिप्पल पीपल
पर्ण पान पूर्ण पूरा
पुष्कर पोखर परमार्थ परमारथ
पक्वान्न पकवान प्रतिवास पड़ोस
पानीय पानी प्रस्वेद पसीना
पुस्तिका पोथी पुपक पुआ
पार्श्ववती पड़ोसी पर्यक पलंग
पूपालिका पूड़ी पाद पैर
प्रहेलिका पहेली परशु फ़रसा
प्रहरी पहरूआ फ़ाल्गुन फ़ागुन
फ़ुप्फ़ुस फ़फ़ेड़ा फ़ुल्लवाटिका फ़ुलवाड़ी
वंशी बाँसुरी बीटक बीड़ी
बधिार बहरा बिन्द बूंद
वंश बांस बालुका बालू
बुभुक्षा भूख बाहु बांह
बकुलश्री मौलश्री बन्धा बाँधा
ब्रज्रांग बजरंग बन्धाया बॉझ
भ्रमर भौंरा भ्राता भाई
भ्रातजाया भौजाई भ्रातज भतीजा
भिक्षुक भिखारी भ्रादपद भादों
भ्रातवधू भाभी भल्लूक भालू
भक्त भगत भगिनी बहिन
भाण्डागारिक भंडारी भ्रातजा भतीजी
भागिनेय भानजा भगिनीपति बहनोई
भ्रम भरम भ्रू भौं
भीष्म भीसम भिक्षा भीख
मूषक मूसा मृत्त्किा मिट्टी
मयूर मोर मेघ मेह
मुक्ता मोती मित्र मीत
मृत्यु मौत मातुल मामा
मस्तक माथा मिष्ट मीठा
मामिका मामी मानुष मानुस
मास महीना मुख मुहं
मुद्गरिका मॅुगरी मुषल मूखल
मशक मच्छर मक्षिका माखी
महिष भैंस महार्घ महॅगा
मंचिका मचिया मार्ग मारग
मुक्ता मोती मृगांक मयंक
मल मैल मधूक महुआ
मृत्त्किा माटी मूल्य मोल
(य,र,ल,व वर्ग)
तत्सम तद्भव तत्सम तद्भव
यज्ञ जग्य योगी जोगी
यकृत जिगर यत्न जतन
यजमान जजमान युक्ति जुगति
यमुना जमुना यम जम
यन्त्र जन्त्र यव जौ
यूथ जत्था युवा जवान
यौवन जोबन रज्जु रस्सी
राज्ञी रानी रक्षा राखी
रूक्ष रूखा रिक्त रीता
रात्रि रात राशि रास
रक्तिका रत्त् राजपुत्र राजपूत
लक्ष लाख लौहकार लुहार
लज्जा लाज लवंग लौंग
लम्बक लम्बा लीष्ट लोढ़ा
लवण लौन लोमश लोमड़ी
वत्स बहड़ा (बच्चा) वाष्प भाप
वन बन वेदना बेदना
विवाह विआह वरपात्र बारात
विग्रह बिगाड़ व्यथा विथा
वधू बहू वट बड़
वानर बन्दर वर्ष बरस
व्याख्यान वखान वार्त्त बात
वाराणसी बनारस वर्तिका बत्तर्/बाती
विष्य बीट व्याघ्र बाधा
वक बगुला वृश्चिक बिच्छू
वीरवनिता मैयरबानी वर्धाकिन बढ़ई
वारिद बांदल वातुलक बावला
वाधा बाजा विल्व बेल
वेश भेस
(श, ष, स, ह)
तत्सम तद्भव तत्सम तद्भव
शेया सेज शिक्षा सीख
श्वेत सफ़ेद शाटिका साड़ी
श्वस्रु सास श्वास साँस
श्यामल सांवला शत सौ
शर्करा शक्कर शून्य सूना
शकुन सगुन शलालिका सलाई
शकट छकड़ा श्यालक साला
श्वसुर ससुर श्रावण सावन
श्रंगार सिंगार शकर सूआर
शप्तसती सतसई शाप श्राप, सराप
शुष्ठिका सोंठ श्रंगाल सिपार
श्रंग सींग श्रेष्ठिन सेठ
शाक सेठ शाक साग
शुष्क सूखा शीतल सीतल
षट् छह षट्रांग खटराग
षंष्ठ छठा स्कंधा कंधा
स्कन्धाभार कहार षंड साँड़
षट्कोना छकोना षट्वांग खटवांग
षोडस सोलह स्फ़ोटक फ़ोड़ा
स्फ़ूट फ़ूट स्तम्भ खंभा
स्तन थन साक्षी साखी
सपत्नी सौत सूर्य सूरज
स्नेह नेह संधया सांझ
सौभाग्य सुहाग स्वप्न सपना
स्वर्णकार सुनार सथानक थाना
स्थापन ठप्पा सर्प साँप
सूची सूई ससंर्प सरसों
स्वामी साईं सज्जा साज
संदंशिका सॅडसी सन्धि सेंधा
सूत्र सूत सौराष्ट्रक सोरठा
हीरक हीरा हस्त हाथ
हस्तिनी हथिनी हस्ती हाथी
हरिण हिरन हिण्डोला हिडोंरा
होलिका होली हरिद्रा हल्दी
हट्टताल हड़ताल हास्य हँसी
हत्याकार हत्यारा हृदय हिया
🎯 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 🎯
1. ‘———-’ एक योगरूढ़ शब्द है ।
(a) प्रभाकर (b) पंकज
(c) विद्यालय (d) राजपुत्र
2. नीचे दिये गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(a) गुलाब (b) घर
(c) एला (d) बादल
3. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(a) पड़ोसी (b) गोधाम
(c) बहू (d) शहीद
4. नीचे दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिये-
(a) संयम (b) विस्फ़ोट
(c) जन्म (d) लवण
5. नीचे दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिये-
(a) बक (b) मुँह
(c) मर्म (d) प्रलाप
6. जो शब्द एक दूसरे के योग से नहीं बनते जैसे नाम, कान आदि । इन्हें कैसे शब्द कहा जाता है ?
(a) रूढ़ शब्द (b) योगरूढ़ शब्द
(c) यौगिक शब्द (d) इनमें से कोई नहीं
7. उत्पति के आधार पर शब्द के कितने भेद होते है ?
(a) 3 (b) 4
(c) 5 (d) 6
8. संस्कृत के ऐसे शब्द जिसे हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं कहलाते हैं-
(a) तत्सम (b) तद्भव
(c) देशज (d) विदेशज
9. निम्नलिखित में ‘रूढ़’ शब्द कौन-सा है ?
(a) वाचनालय (b) समतल
(c) विद्यालय (d) पशु
10. शब्द रचना के आधार पर बताइये कि कौन-सा शब्द ‘योगरूढ़’ है ?
(a) पवित्र (b) कुशल
(c) विनियम (d) जलज
11. निम्न में ‘रूढ़’ शब्द कौन-सा है ?
(a) मजयज (b) जलज
(c) पंकज (d) वैभव
12. ‘परीक्षा’ शब्द निम्नलिखित वर्गो में से किस वर्ग में आता है ?
(a) तत्सम (b) तद्भव
(c) देशज (d) विदेशज
13. ‘मजिस्ट्रेट’ शब्द है-
(a) तत्सम (b) तद्भव
(c) देशज (d) विदेशज
14. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘देशज’ है ?
(a) अग्नि (b) प्रार्थना
(c) खेत (d) लोटा
15. स्वतंत्र सत्त धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते है ?
(a) रूढ़ (b) यौगिक
(c) योगरूढ़ (d) इनमें से कोई नहीं
16. निम्नलिखित में कौन ‘यौगिक’ शब्द है ?
(a) लेखक (b) पुस्तक
(c) विद्यालय (d) योगी
17. प्रयोग की दृष्टी से सूक्ष्म अंतर व्यक्त करने वाले शब्द क्या कहलाते है ?
(a) प्रयोगात्सक (b) समानार्थक
(c) अनेकार्थक (d) विपरीतार्थक
18. ‘यौगिक’ शब्द कौन-सा है ?
(a) पंकज (b) पाठशाला
(c) दिन (d) जलज
19. ‘विभावरी’ किस प्रकार का शब्द है ?
(a) तत्सम (b) तद्भव
(c) देशज (d) संकर
20. ‘योगरूढ़’ शब्द कौन-सा है ?
(a) पीला (b) घुड़सवार
(c) लम्बोदर (d) नाक
21. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(a) पड़ोसी (b) गोधाम
(c) बहू (d) शहीद
22. नीचे दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-
(a) बैंक (b) मुँह
(c) मर्म (d) प्रलाप
23. जिस शब्द के कई सार्थक खण्ड हो सके, उन्हें क्या कहते है?
(a) रूढ़ (b) यौगिक
(c) योगरूढ़ (d) मिश्रित
24. कौन-सा शब्द ‘देशज’ नहीं है ?
(a) ढिबरी (b) पगड़ी
(c) ढोर (d) पुष्कर
25. जिन शब्दों की उत्पति का पता नहीं चलता, उन्हें कहा जाता है-
(a) तत्सम (b) तद्भव
(c) देशज (d) संकर
26. ‘वकील’ किस भाषा का शब्द है ?
(a) फ़ारसी (b) अरबी
(c) तुर्की (d) पुर्तगाली
निर्देशः- नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये (tatsam tadbhav shabd hindi )
27. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) सिपाही
(b) घुड़सवार
(c) योधा
(d) दही
28.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) यौवन
(b) सूरज
(c) भीड़
(d) बसचालक
29. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) बाँझ
(b) पुण्य
(c) खीर
(d) सूत
30.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) चौथा
(b) बुढ़ापा
(c) भाग्य
(d) चाँदी
31.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) अचरज
(b) इज्जत
(c) आम
(d) आश्चर्य
32.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) गोंडा
(b) ग्वाला
(c) घोसी
(d) घोषणा
33.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) चंचु
(b) दूब
(c) दस
(d) पहर
34.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) भविष्य
(b) शीर्ष
(c) मानुस
(d) कंकड़
35.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) पलंग
(b) भात
(c) चोंच
(d) भगवान
36.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) परीक्षा
(b) सुहाग
(c) महीना
(d) माह
37.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) ससुर
(b) मास
(c) रास
(d) बहिन
38.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a)यौद्ध
(b) कारज
(c) कलश
(d) कुआँ
39.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) वापसी
(b) मलिन
(c) रास्ता
(d) पुजारी
40.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) तागा
(b) प्रहर
(c) सरग
(d) दोख
41.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) चोखा
(b) जवान
(c) मौन
(d) ब्याह
42.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) लोमड़ी
(b) निराश
(c) झरना
(d) ताकत
43.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) शर्करा
(b) धारती
(c) बूढ़ा
(d) साँझ
44.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) कुछ
(b) निर्मम
(c) नैहर
(d) खेत
45.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) दक्षिण
(b) दाँया
(c) मैला
(d) पच्छिम
46.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) पूनम
(b) काठ
(c) छिन्न
(d) आश्चर्य
47.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) नौकर
(b) निर्जीव
(c) नेह
(d) निकास
48.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) चूर
(b) काँटा
(c) रेणु
(d) चाकू
49.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) क्षेम
(b) नखत
(c) पोथी
(d) पगहा
50.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) कुत्त
(b) उद्भव
(c) गरम
(d) बांका
51.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) गज
(b) पेड़
(c) आसरा
(d) अक्षत
52.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) दास्य
(b) आँत
(c) कोयल
(d) ऊब
53.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) ग्राहक
(b) दिवाली
(c) काठ
(d) शक्कर
54.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) मच्छ
(b) सतसई
(c) स्तन
(d) फ़ागुन
55.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) क्षेत्र
(b) छतरी
(c) खत्री
(d) बहिन
56.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) उँगली
(b) आश्रय
(c) महा
(d) औरत
57.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) कोसा
(b) कुपात्र
(c) काहिल
(d) किसान
58.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) प्राण
(b) पीठ
(c) पोसक
(d) पोर्ता
59.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) त्वरित
(b) घाट
(c) डाह
(d) तेल
60.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) स्वप्न
(b) निठुर
(c) आस
(d) छः
61.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) चित्रकार
(b) मैया
(c) दूधिाया
(d) चूड़ामणि
62.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) अधिावेशन
(b) पत्त
(c) निपुन
(d) अजीरन
63.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) आशा
(b) ईख
(c) करेला
(d) बदहज्मी
64.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) छमा
(b) घोष
(c) काज
(d) अभिलाख
65.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) मान्य
(b) बादल
(c) अगहन
(d) फ़ेन
66.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) बहु
(b) सूचिका
(c) मीत
(d) कुटिया
67.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) पंखा
(b) पोखर
(c) पंडा
(d) प्रतिवाद
68.नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये
(a) कुशन
(b) सूत
(c) खलिहान
(d) सुरभि
निर्देशः- नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए (tatsam tadbhav shabd hindi )
69.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) विष (b) अनुच्छेद
(c) स्वार्थ (d) सूत
70.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) नकद (b) कन्या
(c) चीत्कार (d) माता
71.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) पंख (b) सर्व
(c) रात्रि (d) वत्स
72.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) युवक (b) धाष्ट
(c) छाँह (d) इच्छा
73.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) विस्मय (b) छवि
(c) द्रव्य (d) तिनका
74.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) आश्रम (b) प्यास
(c) प्रांगण (d) उद्वेग
75.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) गलीचा (b) कंपनी
(c) आँसू (d) अग्नि
76.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) इच्छा (b) प्रहार
(c) पहर (d) कृति
77.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) कान्ति (b) कोल्हू
(c) स्वाधयाय (d) महल
78.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) कंकड़ (b) अनुसंधान
(c) पत्नी (d) आशा
79.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) संस्कृति (b) जिह्ना
(c) नंद (d) नासिका
80.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) नमस्कार (b) पत्त
(c) आभार (d) _षि
81.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) बाँह (b) दुग्धा
(c) होलिका (d) मत्स्य
82.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) रात्रि (b) कंकण
(c) विद्युत (d) संगम
83.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) व्याख्यान (b) चोंच
(c) निरर्थक (d) भक्ति
84.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) उत्सर्ग (b) कþ
(c) पगहा (d) स्वर्ण
85.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) दुरुस्त (b) -þन्त
(c) महत्त्व (d) अणु
86.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) प्रकाश (b) उत्त्म
(c) अंकुश (d) झंझट
87.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) पथ्य (b) अंधोरा
(c) नृत्य (d) पक्षी
88.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) ब्योरा (b) अक्षर
(c) कीर्ति (d) समृ)
89.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) कुशल (b) वृतान्त
(c) स्त्री (d) खजूर
90.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) जंगम (b) त्रस
(c) नैन (d) वणिक
91.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) संशोधान (b) तरंग
(c) बीमारी (d) धवंस
92.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) रचना (b) अनुराग
(c) वंश (d) बफ़र्
93.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) प्रभृत (b) मक्खन
(c) आग्रह (d) मुनि
94.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) बड़प्पन (b) भार्या
(c) विवाद (d) जड़ता
95.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) शत् (b) अंग
(c) षष्ठ (d) बीस
96.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) गर्व (b) चाकू
(c) भुजंग (d) कान्यकुब्ज
97.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) धौर्य (b) काहिल
(c) आशा (d) शत्रु
98.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) राक्षस (b) प्रतिशोधा
(c) किसान (d) आराधाना
99.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) श्रम (b) शहीद
(c) सभा (d) चेþ
100.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) _तु (b) चिराग
(c) सेना (d) पवित्र
101.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) संकोच (b) अपमान
(c) अधान (d) नदी
102.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) धांधा (b) क्रूर
(c) उर (d) आत्मा
103.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) कर्पट (b) गर्दभ
(c) उदय (d) बूँद
104.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) मनुष्य (b) बूढ़ा
(c) पक्ष (d) जल
105.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) शिल्प (b) पर्याप्त
(c) केश (d) पीड़ा
106.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) उत्पादन (b) घानी
(c) छिद्र (d) आसक्ति
107.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) जाँघ (b) ग्रन्थि
(c) कौमुदी (d) अहंकार
108.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) निष्ठा (b) सुलह
(c) लवण (d) कुलीन
109.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) मस्तक (b) कुहासा
(c) प्रांगण (d) निर्धान
110.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) शर्म (b) अज्ञान
(c) अट्टालिका (d) मन्दिर
111.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) निराश (b) खोज
(c) भूषण (d) आर्द्र
112.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) एकत्र (b) न्याय
(c) नमूना (d) रंधा्र
113.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) नेह (b) नमक
(c) नीरव (d) रक्त
114.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) यदि (b) पुण्य
(c) सागर (d) निकास
115.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) सिंह (b) पोखर
(b) क्षेत्र (d) मस्तक
116.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) वाणी (b) विभूति
(c) अँगूठी (d) तीक्ष्ण
117.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) युवक (b) इच्छा
(c) छाँह (d) धार्त
118.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) धोनु (b) सार्थवाह
(c) सुहाग (d) आवास
119.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) अनुभूति (b) कूल
(c) गाँठ (d) कलश
120.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) योग्य (b) ताप
(c) अश्व (d) मुद्गर
121.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) गाँव (b) गौरव
(c) गृहस्थ (d) गोधान
निर्देश: तत्सम शब्द का चयन कीजिए।
122.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) कारज (b) काम
(c) कार्य (d) काज
123.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) अक्षर (b) आखर
(c) अखरा (d) अच्छर
124.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) परीच्छा (b) परिच्छा
(c) परीक्षा (d) परीछा
निर्देश: तद्भव शब्द का चयन कीजिए।
125.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) दूधा (b) दुग्धा
(c) अकार्य (d) अवतार
126.नीचे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) काष्ठ (b) काँच
(c) यजमान (d) उन्मना
127. ‘केवट’ का तत्सम रूप है।
(a) कैवर्त (b) कपर्दिकी
(c) कर्तृत्व (d) कपाट
128. ‘रात’ शब्द का तत्सम रूप होगा।
(a) रजनी (b) रात्रि
(c) अँधोरा (d) निशा
129. ‘छत्र’ का तद्भव रूप है।
(a) छत (b) छाता
(c) छिप (d) छेद
130. ‘आँख’ शब्द का तत्सम रूप है।
(a) अक्षि (b) रोशनी
(c) अक्षी (d) -ष्टि
131. ‘नम्र’ तत्सम शब्द का तद्भव रूप प्रचलित है।
(a) नर्म (b) विनम्र
(c) नमन (d) नरम
132. ‘वज्रांग’ शब्द का तद्भव रूप प्रचलित है।
(a) बजरंग (b) बज्र-अंक
(c) बाज्रांग (d) बज्रंग
133. ‘सूचि’ शब्द का तद्भव है।
(a) सूचना (b) सुचि
(c) सूची (d) सुई
134. ‘स्नायु’ शब्द का तद्भव शब्द है।
(a) नाक (b) रन्धा्र
(c) नस (d) नासिक
135. ‘मच्छर’ तद्भव शब्द का तत्सम रूप है।
(a) मत्सर (b) मचछर
(c) माच्छर (d) माछर
136. ‘सतसई’ तद्भव शब्द का तत्सम रूप है।
(a) सौशती (b) शताब्दी
(c) सप्तशती (d) शब्दसती
137. तत्सम शब्द को लिखिए।
(a) काम (b) अगम
(c) चून (d) आम्र
138. तद्भव शब्द है।
(a) मग्न (b) बात
(c) मणिकार (d) बन्धा
139. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द कौनसा है।
(a) ओठ (b) जिह्ना
(c) काठ (d) चैत
140. निम्नलिखित में से ‘देशज’ शब्द कौनसा है।
(a) छत्र (b) अज्ञान
(c) पगड़ी (d) गृह
141. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द कौनसा है।
(a) सुनार (b) रात्रि
(c) राजपुत्र (d) मयूर
142. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है।
(a) संस्कृत के समान हिन्दी में प्रयुक्त शब्द तत्सम शब्द कहलाते है।
(b) अपभ्रंश के शब्द सत्सम शब्द कहलाते हैं।
(c) दैनिक बोलचाल के सभी तत्सम शब्द कहलाते हैं।
(d) फ़ारसी में हिन्दी में आए शब्द तत्सम शब्द कहलाते हैं।
143. निम्नलिखित में से देशज शब्द है।
(a) कौड़ी (b) केवट
(c) गोरा (d) ठसक
144. ‘तारीख’ शब्द हैं।
(a) देशज (b) तद्भव
(c) तत्सम (d) विदेशी
145. निम्नलिखित में से विदेशी शब्द है।
(a) खिड़की (b) पेड़
(c) घूँट (d) दवा
146. ‘दीप’ शब्द है।
(a) तत्सम (b) अर्धा तत्सम
(c) देशज (d) तद्भव
147. इनमें से कौनसा शब्द तत्सम नहीं है।
(a) उलूक (b) हाथी
(c) गर्दभ (d) राष्ट्र
148. तद्भव शब्द है।
(a) अद्य (b) सीख
(c) धौर्य (d) अग्नि
149. इनमें से तत्सम शब्द है।
(a) कबड्डी (b) अंधोरा
(c) आग (d) अमावस्या
150. इनमें से तत्सम शब्द है।
(a) आलस (b) अगस्त
(c) आम (d) अवतार
151. इनमें से कौनसा शब्द तत्सम नहीं है।
(a) अंकुर (b) पाषाण
(c) पूँछ (d) उच्च
152. निम्नलिखित में से विदेशी शब्दों का समूह है।
(a) आदमी, गाड़ी, ताँबा (b) चर्म, हिम, सावन
(c) इंजन, जरूरी, रोज (d) मेघ, नेत्र, जलज
153. निम्नलिखित में से देशज शब्दों के समूह को लिखिए।
(a) दुग्धा, चन्द्र, सूर्य (b) पेट, खिड़की, चिमटा
(c) आँसू, खेत, सेज (d) तन्दुरुस्ती, करकेंटा, सोना
154. निम्नलिखित समूह में से तद्भव शब्दों का समूह है।
(a) बच्छ, मुँह, बल (b) अलूक, उच्च, काष्ठ
(c) मोर, हाथी, सींग (d) पत्रवली, पलंग हड्डी
155. निम्नलिखित समूह में से तत्सम शब्दों के समूह को लिखिए।
(a) क्षुधा, यामिनी, ईर्ष्या (b) गड़बड़, धाब्बा, पेड़
(c) खार, गि), खीर (d) इनाम, खिड़की, अलमारी
156. कौन-सी परिभाषा सही है।
(a) प्राकृत भाषा से तोड़-मोड़ के बाद आये शब्द तत्सम शब्द कहलाते है।
(b) संस्कृत भाषा से बिगड़कर प्रयोग में आये शब्द तद्भव शब्द कहलाते है।
(c) दैनिक बोलचाल में प्रचलित शब्द विदेशी शब्द कहलाते है।
(d) प्राकृत भाषा से आये शब्द देशज शब्द कहलाते हैं
उत्तरमाला
1.(b) 2.(c) 3.(b) 4.(a) 5.(d) 6.(a) 7.(b) 8.(a) 9.(d) 10.(d) 11.(d) 12.(a)
13.(d) 14.(d) 15.(b) 16.(c) 17.(b) 18.(b) 19.(a) 20.(c) 21.(b) 22.(b) 23.(b) 24.(d)
25.(c) 26.(b) 27.(c) 28.(a) 29.(b) 30.(c) 31.(d) 32.(d) 33.(a) 34.(d) 35.(d) 36.(a)
37.(b) 38.(c) 39.(b) 40.(b) 41.(c) 42.(b) 43.(a) 44.(b) 45.(a) 46.(d) 47.(b) 48.(c)
49.(a) 50.(b) 51.(a) 52.(a) 53.(a) 54.(c) 55.(a) 56.(b) 57.(b) 58.(a) 59.(a) 60.(a)
61.(d) 62.(a) 63.(a) 64.(b) 65.(a) 66.(b) 67.(d) 68.(d) 69.(d) 70.(a) 71.(a) 72.(c)
73.(d) 74.(b) 75.(c) 76.(c) 77.(d) 78.(a) 79.(c) 80.(b) 81.(a) 82.(d) 83.(b) 84.(c)
85.(a) 86.(d) 87.(b) 88.(a) 89.(d) 90.(c) 91.(c) 92.(d) 93.(b) 94.(a) 95.(d) 96.(b)
97.(b) 98.(c) 99.(b)100.(b) 101.(a) 102.(a) 103.(d) 104.(b) 105.(d) 106.(b) 107.(a) 108.(b)
109.(b) 110.(a)111.(b) 112.(c) 113.(b) 114.(d) 115.(b) 116.(c) 117.(c) 118.(c)
119.(c) 120.(d) 121.(a) 122.(c) 123.(a) 124.(c) 125.(a) 126.(b) 127.(a) 128.(b) 129.(b)
130.(a) 131.(d)132.(a) 133.(d)134.(c) 135.(a) 136.(c) 137.(d)138.(b)139.(b)140.(c)
141.(a) 142.(a) 143.(d) 144.(d) 145.(d) 146.(a) 147.(b) 148.(b) 149.(d) 150.(d) 151.(c)152.(c)
153.(b) 154.(c) 155.(a) 156.(b)