हरियाणा सिविल सेवा प्रारंभिक सह मुख्य परीक्षा फाउंडेशन कोर्स –2023 -24 (HPSC(HCS) Foundation Course 2023-24)
(Haryana Civil Services Prelims cum Main Examination Foundation Course -2023 -24)
Haryana Public Service Commission द्वारा जारी सिविल सेवा परीक्षा के लिए kredoz the learning app (kredoz IAS) का यह फाउंडेशन कोर्स (HPSC(HCS) Foundation Course 2023-24) जिसमे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के साथ –2 प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की टेस्ट सीरीज एवं सम्पूर्ण पाठ्यसामग्री का समावेश एक साथ आपको दिया जायेगा । इस कार्यक्रम की अन्य विशेषताएँ निम्नलिखित हैं –
# कार्यक्रम नाम: हरियाणा सिविल सेवा प्रारंभिक सह मुख्य परीक्षा फाउंडेशन कोर्स –2023 -24
# प्रवेश प्रारंभ: (20 फरवरी 2023 – से 25 अप्रैल 2023) तक
# टीम: अतुल मिश्र सर के निर्देशन में मुखर्जीनगर (दिल्ली) की टीम के द्वारा अध्यापन।
# कोर्स की अवधि:
- 12 माह का ऑनलाइन क्लास रूम कार्यक्रम
- लगभग 800 घंटों की कक्षाएँ (बिना टेस्ट सीरीज के मॉडल उत्तर डिस्कशन के साथ)
- लगभग 920 घंटों की कक्षाएँ (टेस्ट सीरीज के मॉडल उत्तर डिस्कशन एवं वार्षिक करंट अफेयर्स के साथ)
# कोर्स की वैधता: कोर्स शुरू होने से 3 वर्षों तक। तब तक प्रत्येक क्लास जितनी बार चाहें, देखने की सुविधा।
# फीस: सामान्य फीस ₹22,999/- (GST सहित) ।
Join Course – click here
Watch demo class – click here
Telegram – click here
HCS (HPSC) WhatsApp Group – click here
https://kredozias.com/courses
# कोर्स का प्रारूप:
- एकदम बेसिक स्तर से शुरू करते हुए संपूर्ण पाठ्यक्रम का कवरेज
- NCERT, स्टैंडर्ड बुक्स और करंट अफेयर्स का इंटीग्रेशन
- प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के (PYQ) का लेक्चर में समावेश
- साप्ताहिक प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा टेस्ट
- माह में (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) के 2 टेस्ट का आयोजन
# लेक्चर मोड
- फ़रवरी 2023 से मई 2023 तक दैनिक रूप में एक लेक्चर 1:30 मिनट का नियमित रूप से
- मई 2023 के बाद दैनिक रूप में 2 लेक्चर (1:30 -1:30) घंटे का नियमित रूप से
# अन्य निशुल्क सुविधाएँ:
हरियाणा सिविल सेवा प्रारंभिक सह मुख्य परीक्षा फाउंडेशन कोर्स –2023 -24 , कुल 20 सह खंडो (जिसमे प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के सभी सह खंडो को शामिल किया गया है ) में विभाजित हैं –
- भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन (गवर्नेंस ) : (कुल 70 कक्षाएँ)
- भारतीय अर्थव्यवस्था : (कुल 40 कक्षाएँ)
- विश्व का भूगोल : (कुल 25 कक्षाएँ)
- भारत का भूगोल : (कुल 20 कक्षाएँ)
- प्राचीन भारत का इतिहास : (कुल 15 कक्षाएँ)
- मध्यकालीन भारत का इतिहास : (कुल 10 कक्षाएँ)
- आधुनिक भारत का इतिहास : (कुल 30 कक्षाएँ)
- कला और संस्कृति : (कुल 15 कक्षाएँ)
- भारतीय समाज : (कुल 20 कक्षाएँ)
- भौतिक विज्ञान : (कुल 10 कक्षाएँ)
- रसायन विज्ञान : (कुल 10 कक्षाएँ)
- जीव विज्ञान : (कुल 20 कक्षाएँ)
- विज्ञान एवं तकनीकी : (कुल 25 कक्षाएँ)
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी : (कुल 20 कक्षाएँ)
- सामान्य हिंदी एवं निबंध : (कुल 30 कक्षाएँ)
- समसामयिक घटनाक्रम : (कुल 20 कक्षाएँ)
- गणित : (कुल 30 कक्षाएँ)
- तर्कशक्ति : (कुल 20 कक्षाएँ)
- हरियाणा विशेष : (कुल 50 कक्षाएँ)
- अग्रेजी : (कुल 50 कक्षाएँ)
अतः उपरोक्त सभी विषयों पर आपको स्टडी मटेरियल जिस प्रकार खण्ड समाप्त होगे उसी के अनुसार प्रदान किया जायेगा । स्टडी मटेरियल को आप 2 रूप में प्राप्त कर सकते है
- पीडीऍफ़ मोड में (जो आपके कोर्स में दिया गया है )
- फिजिकल कॉपी (प्रिंटेड नोट्स ) जो आपको पोस्ट के द्वारा भेजा जायेगा – ( नोट्स की जानकरी के लिए आप ऑफिस के नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं (यह नोट्स पीडीऍफ़ मिलने के 8 दिन के अन्दर आपको मिलेगा , कोरियर समय को ध्यान में रखते हुए –
- माइंड मैप बुकलेट
- PYQ एनालिसिस
- मासिक मैगज़ीन (Current Affairs)
# Test Series for Foundation Programme
वैसे तो यह टेस्ट सीरीज प्रोग्राम फाउंडेशन कोर्स के अलावा भी आपको हमारे app पर मिलेगा , और यदि आप फाउंडेशन बैच में जुडते है तो आपको उत्तर प्रदेश की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की टेस्ट सीरिज जिसमे आपको
- प्रारंभिक परीक्षा की कुल 24 टेस्ट पेपर जिसमे (14 विषय के अनुसार और 10 फुल लेंथ (7 GS +3 CSAT )
- मुख्य परीक्षा के लिए कुल 26 टेस्ट पेपर जिसमे (12 विषय के अनुसार और 14 फुल लेंथ ( 12 GS + 2 हिंदी)
- उपरोक्त दोनो टेस्ट सीरीज में ( टेस्ट का वीडियो डिस्कशन दिया जायेगा )
- साप्तहिक मिनी टेस्ट जिसमे प्रारंभिक परीक्षा के लिए 50 प्रश्न और मुख्य परीक्षा के लिए 8 प्रश्न उपरोक्त टेस्ट सीरिज के अलावा आपको प्रदान किया जायेगा –
# Mentorship & Personal Guidance (व्यक्तिगत गाइडेंस)
- इस कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थी किसी भी समय ( ऑफिस टाइमिंग में 8Am तो 8Pm) के मध्य कोई असुबिधा होने पर कॉल के द्वारा एक्सपर्ट समाधान ले सकते हैं
- सप्ताह में 1 दिन पुरे 1 घंटे का Zoom Meeting
- Office visit के माध्यम से टीचर्स मीटिंग की सुबिधा
- प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के नजदीक आने पर हमारे द्वारा प्रारंभ किया जाने वाला ऑनलाइन Mentorship & Personal Guidance प्रोग्राम का फ्री एक्सेस
इस कोर्स से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिये 9582225699 नंबर पर फोन या WhatsApp करें। वाट्सएप मैसेज करने के लिये नीचे दिये गए आइकॉन पर क्लिक करें।
तकनीकी आवश्यकताएँ
यदि आप इस ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो कृपया सुनिश्चित करें कि आपके फोन/टैब में निम्नलिखित तकनीकी क्षमताएँ हों :
- Phone: एंड्रॉइड 7 या इससे अधिक
- Kredoz learning app अभी iOS 13 या उच्च डिवाइस के लिए नहीं बनाया गया अतः apple यूजर हमारे वेबसाइट www.kredozias.com पर जाकर कोर्स को देख और खरीद सकते हैं
- यदि किसी अन्य प्रकार की असुबिधा लगे तो https://wa.me/+919582225699 लिक को क्लिक करें
- यदि आपको इन्टरनेट की असुबिधा लगे तो आप वीडियो को download करके अपने स्टूडेंट डैशबोर्ड में सुरक्षित करके देख सकते है
- सभी लेक्चर आपको लाइव क्लास के बाद रिकॉर्डिंग फ़ॉर्मेट में मिल जायेगा तो यदि आप लाइव क्लास अटेंड नहीं कर पाए है तो आप रिकॉर्डिंग को किसी भी समय कितनी भी बार देख सकते है –
यदि कभी आपके सामने kredoz learning app में कोई तकनीकी समस्या आए तो आप हमारी टेक्निकल टीम से ‘24×7’ कभी भी 9582225699 नंबर पर बातचीत कर सकते हैं या support@kredoz.com पर ईमेल भेज सकते हैं। हमारी टीम आपकी प्रत्येक समस्या को तत्काल हल करेगी।
Join Course – click here
Watch demo class – click here
Telegram – click here
HCS (HPSC) WhatsApp Group – click here
नोट्स आदि भेजने की प्रक्रिया
- आपके पास लगभग सभी नोट्स का पैकेट एक साथ नहीं भेजा जायेगा, जैसे -2 कोर्स के खंड समाप्त होगे उसी के अनुसार आपको नोट्स भेजा जायेगा जो कि स्पीड पोस्ट या कूरियर सर्विस के माध्यम से होगा। यदि आप हमारे ऑफलाइन सेंटर के नजदीक है तो आप ऑफिस से आकर भी नोट्स प्राप्त कर सकते हैं ।
- करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिये आपको app के करंट अफेयर्स के सेक्शन में नोट्स , वीडियो और मैगज़ीन का पीडीऍफ़ फॉर्मेट मिलेगा , पीडीऍफ़ का प्रिंट आपको अपने आप ही निकलना होगा ।
- बैग और अन्य समाना जिसमे ( आंसर राइटिंग बुकलेट , PYQ बुकलेट , मैप , स्टूडेंट डायरी , कोर्स करिकुलम (कोर्स के सभी लेक्चर का वर्णन ) , पाठ्यकम पुस्तक (विस्तृत), और रिसोर्स लिस्ट ) आदि प्रवेश लेने के 10 दिन के अन्दर स्पीड पोस्ट या कूरियर के माध्यम से भेजी जाएगी –
अनंत शुभकामनाओ के साथ —
Kredoz IAS (Kredoz the learning app)
आपके सपनो को उड़ान देने के लिए सदैव तत्पर
आपकी सफलता हमारा उद्देश्य
जय हिन्द ….
Note – यह कोर्स kredoz the learning app पर उपलब्ध हैं , अतः आप सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से app को download करें , अपने आप को रजिस्टर करके डेमो क्लास प्राप्त कर सकते है