AFCAT में मात्र 0.29 मार्क से रह गए थे पीछे, परन्तु मेहनत और लगन से गोपाल शर्मा बने UPPCS टॉपर

AFCAT में मात्र 0.29 मार्क से रह गए थे पीछे, परन्तु मेहनत और लगन से गोपाल शर्मा बने UPPCS टॉपर


गोपाल शर्मा का संक्षिप परिचय


डिप्टी कलेक्टर (रैंक -15 ) 2018

Name गोपाल शर्मा
Mother Name स्व. श्रीमती सुधा देवी
Father Name श्री अशोक शर्मा
District अलीगढ़
Strengths आत्म-विश्वास, मेहनत व लगन तथा कर्म के प्रति प्रतिबद्धता, समस्याओं से विचलित न होना, दृढ़ता सकारात्मक व आशावादी दृष्टिकोण से परिपूर्ण
Weakness लोगों पर जल्दी विश्वास कर लेना, भावुकता
Hobbies संगीत सुनना, गीत गाना, क्रिकेट खेलना व देखना
Qualification B.Sc. (PCM) आगरा विश्वविद्यालय (2016)
Achievement
  • यूनिवर्सिटी टॉपर (2016),
  • गणित विषय में 2 गोल्ड मेडल (गोल्ड मेडलिस्ट)
  • U.P. स्टेट डिबेट चैंपियनशिप विनर
  • प्रारंभ से विद्यालय टॉपर (6th – 12th)
Attempt Number UPPCS में प्रथम प्रयास
Medium हिंदी भाषा
Optional Subject  भूगोल
Inspiration माता पिता , गुरु और दादा जी

प्रश्न 1 : आपकी पूरी यात्रा को कैसे देखते हैं , आने वाले नए स्टूडेंट्स के लिए आपका क्या सन्देश हैं ?


सिविल सेवा की तैयारी Integrated approach के साथ करनी चाहिए , Pre + Mains को एक साथ लेकर तैयारी प्रारंभ करें। इस परीक्षा के दौरान धैर्य व निरंतरता बहुत आवश्यक है, जिसके सहारे कोई भी सामान्य व्यक्ति इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकता है।

यदि आपका बैकग्रांउड अच्छा नहीं रहा है, तब भी आप एक अच्छे व सही गाइडेंस के साथ तैयारी करते हैं तो आप निश्चित सफल प्राप्त कर सकते हैं । अतः बिना रुके असफलता को स्वयं पर हावी न होने देंऔर लगातार परिश्रम करते रहे सफलता अवश्य मिलेगी ।

प्रश्न -2 : आपकी प्रारंभिक परीक्षा की रणनीति क्या रही हैं ?


  • इसकी तैयारी हेतु NCERT की किताबों, को आधार बनाएं | सारी NCERT नहीं पढ़नी हैं, कुछ को अच्छे से, कुछ को बहुत अच्छे से पढ़ना है।
  • जो Topic आपको आते हैं उनके  Notes न बनाएं परंतु कोशिश करें कि Notes आपकी ही Handwriting में हों। [ इससे Confidence आता है।
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र जरूर देखें तथा जो अप्रासंगिक Topic हैं उन्हें पढ़ने पर Time waste न करें।
  • आपको यह पता करना है कि “क्या छोड़ना है ।
  • SRR [Study, Reduce and Revise] को अपनाएं
  • अपने Study Related Material को Limited रखें।
  • ज्यादा से ज्यादा Mock Test लगाएं। तथा पेपर के बाद उसका अच्छे से Analysis करें कि प्रश्न क्यों गलत हुए।
  • पेपर को 3 राउंड [R1 आए प्रश्न, R2, – थोड़े कन्फ्यूजन वाले तथा R3, बिना आए प्रश्न] में हल करें।

प्रश्न -3 : मुख्य परीक्षा की तैयारी आपने कैसे की , क्या रणनीति रही हैं आपकी ?


  • सर्वप्रथम अपने वैकल्पिक विषय को तैयार करें इसमें प्रत्येक पेपर की 2-2 unit को छोड़ा जा सकता है।
  • सामान्य अध्ययन के उन Topic को PRE के दौरान ही तैयार कर लें जो Mains के लिए भी Important हैं। जैसे- [ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन- GS (I), भारतीय संविधान- GS (II), कृषि तथा बजट- GS-(III)]
  • खूब लिखने का प्रयास करें [7-8 घंटे लिखें ताकि exam hall में 6 घंटे लिखने का अभ्यास हो जाए।
  • प्रारंभ में उत्तर देखकर लिखें बाद में याद करके लिखें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र जरूर देखें [उत्तरों में Bullet Points, Map, न Flowchart, Diagram का उपयोग करें तथा निष्कर्ष जरूर लिखें]

प्रश्न -4 : इंटरव्यू सबसे निर्णायक भूमिका अदा करता हैं , आपने किस प्रकार से इंटरव्यू की तैयारी की ?


  • यह चरण इस परीक्षा का अंतिम चरण होता है, अतः इसमें आपका व्यक्तित्व परीक्षण होता है। इसकी तैयारी निम्न प्राकार की जा सकती है
  • आप जिस जिले से हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी।
  • आपके वैकल्पिक विषय व Background (U.G) या Last qualification की तैयारी कर लें।
  • यदि कहीं कार्यरत हैं। तो उसकी भी जानकारी लें।
  • जिन पदों के लिए वरीयता दी है, प्रारंभ के 5 पदों के बारे में detail जान लें।
  • Local Newspaper उस दिन (Interview day) पढ़ें तथा सम सामयिक घटनाओं पर नजर रखें।

प्रश्न -5 : आप अपने स्टडी मटेरियल को कितना सीमित रखे थे , किन किन पुस्तकों को आपने पढ़ा था ?


प्रारंभिक परीक्षा के लिएइतिहास
  1. प्राचीन : SK पाण्डेय और RS शर्मा 
  2. मध्यकालीन : SK पाण्डेय
  3. आधुनिक भारत : स्पेक्ट्रम और विपिन चंद्रा +OLD NCERT CLASS 12TH 
भूगोल
  1. भारत का भूगोल : परीक्षा वाणी 
  2. विश्व का भूगोल : परीक्षा वाणी 
  3. All NCERT (6th to 8th) old specially for world + 11th old NCERT
  4. NEW NCERT Class 12th

 (Optional होने के कारण ज्यादा पुस्तके ) 

पोलिटी लक्ष्मी कान्त की बुक 
अर्थव्यवस्था रमेश सिंह 
पर्यावरण दृष्टी आईएएस  QUICK बुक 
सामान्य विज्ञानं परीक्षा वाणी 
सामान्य हिंदी PN पाण्डेय तथा यूथ प्रकाशन का Solve Paper 
करंट अफेयर्स  घटना चक्र
मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन 1
  1. इतिहास: प्रारंभिक परीक्षा पाठ्य सामग्री 
  2. भूगोल : प्रारंभिक परीक्षा पाठ्य सामग्री 
  3. भारतीय समाज : दृष्टी IAS और विज़न IAS नोट्स 
  4. कला एवं संस्कृति : प्रारंभिक परीक्षा पाठ्य सामग्री 
सामान्य अध्ययन 2
  1. पोलिटी : प्रारंभिक परीक्षा पाठ्य सामग्री 
  2. गवर्नेंस : दृष्टी IAS और विज़न IAS नोट्स
  3. सामाजिक न्याय : दृष्टी IAS और विज़न IAS नोट्स
  4. अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध : न्यूज़ पेपर 
सामान्य अध्ययन 3
  1. अर्थव्यवस्था : प्रारंभिक परीक्षा पाठ्य सामग्री 
  2. आन्तरिक सुरक्षा : दृष्टी IAS और विज़न IAS नोट्स
  3. आपदा प्रवंधन : दृष्टी IAS और विज़न IAS नोट्स
  4. विज्ञानं और प्रोद्योगिकी : NCERT
  5. पर्यावरण : दृष्टी आईएएस  QUICK बुक 
सामान्य अध्ययन 4 दृष्टी IAS और विज़न IAS नोट्स
कोचिंग कहाँ से लिया था  ज्ञात नहीं 
कौन -2 से You Tube channel को देखते थे ? दृष्टी IAS हिंदी 
टेस्ट सीरीज प्रारंभिक परीक्षा के लिए  …………
टेस्ट सीरीज मुख्य परीक्षा के लिए  …………….
Mock Interview कहाँ दिये थे?   ……………
विषय के अलवा अन्य कोई पुस्तक जो आपने पढ़ा हो ?  ………………

 

प्रश्न -6 : आपके जीवन की कोई महत्वपूर्ण परिघटना , जिससे आपके जीवन में बड़ा बदलाव आया हो ?


वर्ष 2018 में मेरा चयन AFCAT में फ्लाइंग ऑफीसर के पद पर 0.29 Marks से नहीं हो पाया था परंतु मैंने सोचा कि शायद ईश्वर ने कुछ अच्छा सोच रखा होगा, और मैने मन लगाकर तैयारी की जिसके फलस्वरूप मुझे डिप्टी कलक्टर बनने का मौका मिला। अतः आप हताश न हों, संभव है आपके लिए कुछ और अच्छा लिखा हो।

प्रश्न -7 : इंटरव्यू में पूछे गए कुछ प्रश्न जो आपको याद हो ?


  1. अभी आप क्या कर रहे हैं?
  2. आपने ग्रेजुएशन कब किया है?
  3. आपने तैयारी कहां से की? अलीगढ़ से कैसे ?
  4. अलीगढ़ में कमिश्नरी कब बनी? कमिश्नर का नाम बताओ?
  5. भूगोल वैकल्पिक विषय क्यों चुना?
  6. राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (RBSK) क्या है?
  7. मिशन इंद्रधनुष क्या है? इसमें कौन-कौन सी बीमारियां शामिल हैं।
  8. पांच ऐसी बातें बताओ जो सभी धर्मों में समान रूप से लागू होती हैं।
  9. Continental shelf and continental drift क्या है ?
  10.  Asylum क्या होता है ?
  11. स्वेज नहर कहां स्थित है? तथा इसके महत्व क्या हैं?
  12. स्वेज नहर किसे-किसे जोड़ती है?

प्रश्न -8 : उत्तर लेखन , याद करने की तकनीकी , वेहतर उत्तर कैसे लिखे , पढ़ा हुआ कैसे याद रहे या कोई अन्य तरीका जो आपने तैयारी के दौरान ईज़ात किया हो स्टूडेंट को बताना चाहे तो ?


उत्तर लेखन के मुख्य अवयव  निम्नलिखित हैं ?

  1. परिचय (Introduction):
  2. शीर्षक व भूमिका (Headings – हेडिंग्स) या बॉडी पार्ट ऑफ़ answer.
  3. निष्कर्ष (Conclusion)

परिचय (Introduction)


प्रश्न में पूछे गये विषय से मुख्य शब्द लें और उसे परिचय भाग के अंतर्गत संक्षिप्त रूप से संवैधानिक आयाम , कोई तथ्य या किसी परिभाषा के साथ उसका परिचय दे –

शीर्षक व भूमिका (Headings – हेडिंग्स) बॉडी पार्ट


इसके आपको प्रश्न की माग के अनुसार उनको तथ्यों और साक्ष्यो , परिभाषाओ और उचित उदाहरण के माध्यम से सिद्धं करना होता हैं

अतः इसके लिए आप निम्नलिखित टूल्स का प्रयोग कर सकते हैं

  • रेखाचित्रों का प्रयोग: आरेख/चित्र (Diagrams)
  • प्रवाह तालिका/फ़्लोचार्ट (Flowchart):
  • माइंड मैप का प्रयोग 
  • तालिका का प्रयोग 

परन्तु कोशिश करें की सभी बिंदु को पॉइंट्स के फॉर्मेट में लिखे

जीएस या करंट अफेयर्स की तैयारी के दौरान उत्तर लिखने के लिये इसी तरीके को अपनाना चाहिये। इस प्रकार खुद को प्रशिक्षण देने से आप परीक्षा के दिन सभी आवश्यक आरेख, प्रवाह चार्ट, साइड-हेडिंग इत्यादि का प्रयोग करनें में सहज होंगे और इसकी रूपरेखा बनाने में भी अधिक समय नहीं लगेगा। जीएस में आपसे जितने सवाल हो सकते हैं उतने प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करनी चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)


निष्कर्ष लिखते समय निम्नलिखित तीन बातों पर विशेष ध्यान दे ?

  • निष्कर्ष लिखने सबसे प्रभावशाली तरीका यह है कि आपने जो भी बात अपने लेख या रिपोर्ट में लिखा है, निष्कर्ष उसका पूर्णतः समागम होना चाहिए।
  • दूसरी बात निष्कर्ष में कभी भी कोई नई बात का उल्लेख नहीं होना चाहिए। ध्यान रहे कि निष्कर्ष एक तरह से आपके लेख का छोटा सा रूप है।
  • तीसरी बात, आप अपने लेख में निष्कर्ष की समाप्ति किसी प्रसिद्ध पंक्ति अथवा कविता से कर सकते हैं। इससे आपके निष्कर्ष की महत्ता बढ़ जाती है।

प्रश्न -9 : राज्य विशेष की तैयारी कैसे की आपने ?


कुछ विशेष नहीं

प्रश्न -10 : माइंड मैप और फ्लो चार्ट का प्रयोग आपने अपने उत्तर लेखन में किया था ?


हाँ , Geography optional में इसका बहुत स्कोप होता हैं

 


ऑडियो सुने :

ऑडियो क्रेडिट : Delhi Knowledge Track | LinkedIn

 

नोट : उपरोक्त परिचर्चा सफल व्यक्ति के साथ बैठ कर नहीं की गई हैं , इन्टरनेट पर ज्ञात सभी स्त्रोतों और मैगज़ीन में प्रकशित उनके इंटरव्यू तथा यू टुब पर दिए गए उनके इंटरव्यू के आधार पर इसको एक परिचर्चा का रूप दिया गया हैं – अतः आगर किसी मुद्दे पर सफल अभ्यर्थी को कोई कमी या असुविधा दिखे तो कृपया 9582225699 पर हमें सूचित करें , हम उसमे तुरंत परिवर्तन करेगे यह एक परिचर्चा हैं और स्टूडेंट के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है , तो कॉपी राईट के लिए संकलनकर्ता जिम्मेदारी नहीं होगा , परन्तु मानवीय तथ्यों के आधार पर जिन स्त्रोतों का पढ़ या देख कर इसको बना रहा हूँ  , उनका वर्णन नीचे दिया जा रहा हैं और उनका धन्यवाद भी प्रेषित करंता हूँ-स्त्रोत –

  1. घटना चक्र अर्पण पंचम संस्करण 
  2. डेल्ही knowledge track की वीडियो  
  3. http://speedtest.gft.com/ की ऑडियो नोट्स 

धन्यवाद लेख 

उपरोक्त समस्त जानकारी का आधार दिए गए सोर्सेज हैं , अतः इसके लिए मै आपका  धन्यवाद करना हूँ , और आपके फैन क्लब की तरह इस लेख को सार्वजानिक करने का अधिकार मागता हूँ