मोड: ऑनलाइन लाइव और रिकार्डेड क्लासेज / टेबलेट प्रोग्राम
टीम: श्री अतुल मिश्र सर के नेतृत्व में देश के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों की टीम
कोर्स की अवधि:
✔ 1200+ घंटों की विषयानुसार कक्षा (UPSC Civil Services Foundation Batch 2023)
✔ 400 घंटो का MCQ और Daily Answer Writing
✔ एकदम बेसिक स्तर से शुरू करते हुए संपूर्ण पाठ्यक्रम
कोर्स की वैधता: 3 वर्षों तक वैध, प्रत्येक क्लास को असीमित बार देखने की सुविधा।
अन्य सुविधाएँ: प्रिंटेड नोट्स, नियमित टेस्ट, करेंट अफेयर्स क्लासेज़, प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज़, मासिक मैगज़ीन तथा व्यक्तिगत गाइडेंस की पर्याप्त सुविधा।
इस कार्यक्रम के सभी अभ्यर्थियों को प्रतिदिन क्लास के अलवा 6 घंटे का डेली टारगेट दिया जायेगा, जिसके आधार पर डेली आपका स्कोर बोर्ड तैयार होगा । अतः इस कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को प्रतिदिन 9 घंटे का समय निकलना जरुरी होगा , जिसमे 2:30 घंटे की कक्षा और 6 घंटे का डेली टास्क (जो की हमारी टीम के सुपरविज़न में होगा –
6 घंटे के लिए कार्यकम का प्रारूप इस प्रकार होगा –
✔ डेली 2.30 घंटे की ऑनलाइन कक्षा (जो की आपको प्रदान की जाएगी)
✔ डेली (NCERT) टास्क (प्रतिदिन का आपके डैशबोर्ड में मिलेगा , आपको करना होगा)
✔ डेली करंट इवेंट (लाइव डिस्कशन zoom पर): आपको डिस्कशन में शामिल होना होगा
✔ स्टैंडर्ड बुक रीडिंग और नोट्स मेकिंग
✔ ऑप्शनल रीडिंग
✔ आंसर राइटिंग और मोक टेस्ट प्रैक्टिस
व्यक्तिगत मार्गदर्शन की विशेष सुविधाएँ
इस प्रोग्राम के तहत अभ्यर्थियों के संदेह दूर करने और उन्हें प्रेरित रखने के लिए नियमित रूप से फोन / ईमेल / लाइव चैट के माध्यम से “वन-टू-वन” मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। और 6 घंटे का डेली टास्क , जिसका मूल्याकन डेली zoom मीटिंग के माध्यम से होगा –
स्टूडेंट पोर्टल के माध्यम से परिचर्चा
प्रत्येक अभ्यर्थी को एक व्यक्तिगत “स्टूडेंट पोर्टल” उपलब्ध कराया जाता है, जिस पर वह किसी भी पुराने या छूटे हुए सेशन और विभिन्न रिसोर्सेज़ को एक्सेस कर सकता है एवं अपने प्रदर्शन को निरन्तर ट्रैक कर सकता है। तथा अपने ग्रुप में परिचर्चा कर सकते हैं
मासिक करेंट अफेयर्स पत्रिका
मासिक करेंट अफेयर्स पत्रिका, तथा न्यूज़ टुडे – दैनिक करेंट अफेयर्स जैसी प्रासंगिक एवं अद्यतित अध्ययन सामग्री, जिसे विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम द्वारा संकलित किया जाता है।
ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज़ (डेली /साप्ताहिक और मासिक टेस्ट )
चयनित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों में से लगभग दो-तिहाई अभ्यर्थी इस प्रोग्राम का चयन करते हैं।
निरंतर व्यक्तिगत आकलन
अभ्यर्थियों को नियमित ट्यूटोरियल्स, मिनी टेस्ट एवं ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज़ के माध्यम से व्यक्तिगत, विशिष्ट और प्रभावी फीडबैक उपलब्ध कराया जाता है।
अबाधित तैयारी
अभ्यर्थी अपने अध्ययन हेतु kredoz IAS के लेक्चर्स एवं विभिन्न रिसोर्सेज़ को कहीं से भी तथा कभी भी एक्सेस कर सकते हैं और साथ ही प्रशासनिक अपडेट एवं इसके अतिरिक्त कई अन्य जानकारियाँ भी प्राप्त कर सकते हैं।
फाउंडेशन कोर्स की विशेषताएँ
✔ कक्षाओं में अवधारणाएँ स्पष्ट करने व उत्तर-लेखन की तकनीक विकसित कराने पर विशेष बल। पूर्व-परीक्षाओं में पूछे जा चुके और भविष्य में संभावित सैकड़ों प्रश्नों पर चर्चा व अभ्यास।
✔ संशय निवारण के लिये एकेडमिक सपोर्ट टीम की सुविधा उपलब्ध। नियमित रूप से डाउट क्लासेज़ तथा ऑनलाइन मीटिंग्स की भी व्यवस्था।
✔ पाठ्य-सामग्री के रूप में निम्नलिखित पुस्तकें/नोट्स आपके पते पर निशुल्क भेजे जाएंगे :
✔ प्रत्येक खंड के लिये नोट्स की प्रिंटेड बुकलेट्स।
Join WhatsApp Group : Click Here
Telegram Group : Click Here
Facebook Group : Click Here
👇👇👇Download Course Prospectus 👇👇👇
400 Days Course Curriculum : IAS FOUNDATION BATCH 16th may 2022 Batch 👌👌
400 Days Course Dairy : UPSC IAS Hindi Foundation batch