Posted on

BPSC POLITY Previous Year Question Paper analysis

BPSC Polity  Previous Year Question Paper analysis


 

 

bpsc trend analysis

complete Trend Analysis

 

bpsc polity trend analysis

bpsc polity trend analysis

1. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 का उद्देश्य क्या है?

(a) बांग्लादेशी अवैध आप्रवासियों को हटाना

(b) वास्तविक भारतीय नागरिकों की पहचान करना

(c)  विदेशियों द्वारा सीमा घुसपैठ की जाँच करना

(d) अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में उत्पीड़ित अल्पसंख्यक समूहों को नागरिकता प्रदान करना

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

2.जम्मू और कश्मीर राज्य के विभाजन के बाद बने किस केंद्रशासित प्रदेश की अपनी कोई विधायिका नहीं है?

(a) जम्मू

(b) कश्मीर

(c)  लद्दाख

(d) कश्मीर और लाख दोनों

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

3. निम्नलिखित में से क्या संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?

(c)  ग्रामीण खेल

(a) पुस्तकालय

(b) ईंधन और चारा

(d) तकनीकी प्रशिक्षण

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

4. संविधान के अनुच्छेद 113 के अनुसार, वार्षिक बजट में कितनी अनुदान की माँगे संसद में पेश की जाती है?

(a) 98

(c)  104

(b) 96

(d) 100

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीउपर्युक्त में से एक से अधिक

5. किस वर्ष में राष्ट्रीय विस्तार सेवाको प्रारंभ किया गया था?

(a) 1953

(c)  1960

(b) 1957

(d) 1972

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं में से एक से अधिक

6.राज्य विधान परिषद् के सदस्य निम्नलिखित में से किस श्रेणी से नहीं चुने जाते?

(a) स्थानीय निकाय पंचायतों के सदस्यउद्योगपति

(b) शिक्षक

(c)  स्नातक

(d) उधोगपति

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

7.भारतीय प्रशासन में ‘विभाजन प्रणाली’किससे सम्बंधित है?

(a) लेखा-परीक्षण/ लेखा

(b)केंद्र/राज्य

(c) ति/कार्यान्वयन

(d) अखिल भारतीय केन्द्रीय

(c)  उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

8.निम्नलिखित मे से कौन सीसंसदीय समिति कार्यपालिका को नियम – विनियम बनाने के लिए प्रत्यायोजित शक्ति से सम्बंधित है?

(a) कर्यकारी विधान पर समिति

(b) अधीनस्थ विधान पर समिति

(c)  प्रशासकीय विधान पर समिति

(d) प्रत्यायोजित विधान पर समिति

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

9.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 300 किससे संबंधित है?

(a) मुकदमे तथा कार्यवाही

(b) सरकारी ठेके

(c)  महान्यायवादी

(d) व्यापार तथा वाणिज्य पर प्रतिबंध

(c)  उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

10. भारत में न्यायिक प्रणाली किस पर आधारित है?

(a) संविधान

(b)नियमित कानून की उचित प्रक्रिया

(c)  परपरा

(d) कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

11. ए.एस. आनंद 1990 के दशक के अंत में किस पद पर कार्यरत थे?

(a) नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक

(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(c)  मुख्य सतर्कता आयुक्त

(d) महान्यायवादी

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

—————————————-for more download booklet from app——————————-