
“The function of education is to teach one to think intensively and to think criticaly. Intelligence plus character – that is the goal of true education ”
Martin Luther King

Kredoz.com
Kredoz.com आप सभी का स्वागत करता है!
- Kredoz का वैसे तो कोई सीधा शाब्दिक अर्थ नहीं है, परन्तु यह जर्मन भाषा के शब्द Kredo से लिया गया है जिसका अर्थ विश्वास की स्वीकारोक्ति होती हैं –
- अतः हमारा उदेश्य एक शिक्षा संस्थान के रूप में सम्पूर्ण भारत में स्थानीय भाषा में अध्ययन सामग्री के साथ साथ सरल विश्लेषण ( विडियो ,ऑडियो , एनीमेशन और ग्राफ़िक्स के मध्यम से ) प्रदान करना हैं , तथा टेस्ट सीरीज और क्विज के मध्यम से छात्रों की तैयारी की अबलोकन करके उनको परीक्षा के लिए तैयार करना हैं –
- वर्तमान समय में सूचना की अधिकता और उनका सरल प्राप्ति को देखते हुए , सरल और परीक्षा उपयोगी सामग्री उपलब्ध करना हमारा महत्वपूर्ण उद्देश्य है , जिसके लिए हम क्या नहीं करना है उस पर अधिक ध्यान दिया जाता हैं

Why kredoz.com
प्रारंभिक और माध्यमिक कक्षा में छात्रों को कठिन कॉन्सेप्ट्स को समझने के लिए 3d और 4d एनीमेशन विडियो का उपयोग –
हम अपने विभिन्न चैनल्स के मध्यम से 6 से १२ तक और उसके बाद (सरकारी प्रतियोगी परीक्षा )के छात्रों को वर्तमान समय के अनुकूल शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ
- हमारा उद्देश्य सभी गरीब , पिछड़े वर्ग के बच्चो को कंप्यूटर के साथ सरकारी नौकरी के लिए तैयार करना है , जिससे आने वाले समय में उनके द्वारा समाज में कुछ परिवर्तन लाया जा सके –